मुजफ्फरपुर: बिहार में इन दिनों आय से अधिक संपत्ति के मामले आर्थिक अपराध इकाई (Eeconomic Offenses Unit) के साथ ही निगरानी विभाग की कार्रवाई लगातार हो रही है. मुजफ्फरपुर पूर्वी के प्रभारी सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी सह मुसहरी प्रखंड जिला आपूर्ति पदाधिकारी संतोष कुमार के दो ठिकानों पर निगरानी का छापा (vigilance raid on muzaffarpur supply officer) पड़ा. एक टीम ने मुजफ्फरपुर के आवास और दूसरी टीम ने हाजीपुर में छापेमारी (vigilance raid in Hajipur)की. निगरानी की छापेमारी में अधिकारी के घर से भारी मात्रा में नकदी, सोने के जेवरात और कई बड़े शहरो में निवेश की गई अकूत संपत्ति के दस्तावेज (muzaffarpur supply officer property seized) मिले.
पटना, दिल्ली, नोएडा व गुड़गांव में प्रॉपर्टी: संतोष कुमार के आवासीय व कार्यालय परिसरों में हुई छापेमारी में करीब 2.64 करोड़ रुपये के प्लाॅट, फ्लैट व दुकान, बैंकों में जमा 1.31 करोड़ रुपये सहित बड़ी मात्रा में हीरा, सोना व चांदी की ज्वेलरी का पता चला है. उसने पटना से लेकर दिल्ली, नोएडा व गुड़गांव तक प्रॉपर्टी बनायी है. हाजीपुर के बुद्धा कॉलोनी आदलवारी स्थित उनके चार मंजिला आवास पर हुई. छापेमारी में 13.70 लाख रुपये नकद, 13 लाख रुपये से अधिक के हीरे के जेवरात, एक किलो से अधिक सोने के जेवरात और सवा किलो से अधिक चांदी के जेवरात की जानकारी मिली.
ये भी पढ़ें: भागलपुर: एक्जीक्यूटिव इंजीनियर के घर विजिलेंस के छापे में भारी मात्रा में कैश के साथ निवेश के दस्तावेज बरामद