मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में हर्ष फायरिंग (Harsh firing in Muzaffarpur) का मामला सामने आया है. अहियापुर के सहवाजपुर पंचायत की मुखिया के पति पर हर्ष फायरिंग का आरोप लगा है. वहीं, वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई है. आरोपी मुखिया पति को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: VIDEO: पूर्व मुखिया ने की हर्ष फायरिंग, गोलियों की आवाज से बिदक गया घोड़ा
दरअसल, अहियापुर के सहवाजपुर पंचायत के मुखिया पति का हर्ष फायरिंग का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि सहवाजपुर पंचायत की मुखिया का पति मो. इनायत हर्ष फायरिंग कर रहा है. उसे न तो कानून का डर है और न ही लोगों की जान की फिक्र है.