मुजफ्फरपुर:शुक्रवार को रालोसपा सुप्रीमो उपेन्द्र कुशवाहा अहियापुर बड़ा जगन्नाथ स्थित मृतक छात्र सूरज के घर पर पहुंचे. उन्होनें परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया. वहीं सुप्रीमो ने बिहार में बढ़ती घटनाओं को लेकर सरकार और बिहार पुलिस की कार्यप्रणाली पर जमकर हमला बोला.
परिजनों से मिले रालोसपा सुप्रीमो उपेन्द्र कुशवाहा 'सूबे में बढ़ रहा अपराध'
सुप्रीमो उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि राज्य सरकार के लचर रवैये के कारण सूबे में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है. जिसपर लगाम कसने में सरकार पूरी तरह से फेल होती नजर आ रही है. उन्होंने कहा कि ऐसे में गरीब जाए तो कहां जाए.
इससे बड़ी घटना नहीं हो सकती
सुप्रीमो ने कहा कि सूरज एक अच्छा लड़का था. उसके पिता की हालत काफी खराब है. छात्र की हत्या के बाद भी मुंह खोलने पर पूरे परिवार को जान से मार देने की धमकी दी जा रही है. दिनदहाड़े स्कूल में घुसकर एक छात्र की हत्या कर दी जाती है. बिहार में इससे बड़ी घटना और क्या हो सकती है. वहीं, सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि ऐसे में भी सरकार से कुछ नहीं हो पा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार जरा विचार करे की गरीब राज्य से कहां जाएं.
मुआवजे की मांग
वहीं, उपेन्द्र कुशवाहा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से परिवार के लोगों को मुआवजा देने की मांग की. उन्होने कहा कि अगर, कोई अपराधी किसी को घर में घुसकर मारता है. तो परिजनों को हर हाल में मुआवजा मिलना चाहिए. अगर कानून में प्रावधान नहीं हैं तो इस पर कानून बनाया जाना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने इस कांड में गिरफ्तार अपराधियों पर स्पीडी ट्रायल चलाकर फांसी की सजा दिलाने की मांग की है.
स्कूल में हुई थी छात्र की हत्या
बता दें कि बीते 2 जून को मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना अंतर्गत बाड़ा जगन्नाथ के एक सरकारी स्कूल में घुसकर 7वीं के छात्र सूरज कुमार (14) की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी. हमलावर ने छात्र के सीने में कई चाकू से कई वार किए थे. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. बाद में उसे गंभीर हालत में स्कूल के एसकेएमसीएच अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी मौत हो गयी थी. हालांकि पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है.