मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में 2 लड़कियों की डूबने से मौत (2 Girl Died Due To Drowning In Muzaffarpur) हो गयी. अलग-अलग परिवार की दोनों लड़कियों एक गांव में ही बकरी चराने गयी थी. इसी बीच तालाब में नहाने के दौरान दोनों लड़कियां डूब गयी. घटना जिले के मनियारी थाना क्षेत्र के हरिशंकर मनियारी पंचायत के वार्ड नंबर 3 की है. पीड़ित परिवार भी इसी गांव के वासी हैं.
ये भी पढ़ें-मुजफ्फरपुरः रतवारा गांव में घर के पास के पोखर में 8 वर्षीय बच्ची की डूबने से मौत
परिजनों का कहना है कि दोनों बच्ची बगल के चौर में होली खेलकर बकरी चराने गई थीं. शरीर पर लगे रंग और कीचड़ को छुड़ाने के लिए पोखर में नहाने के लिए कूद गयीं. इसी में दोनों गहरे पानी में चली गयीं, जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गयी. मृतक की एक की पहचान मनियारी थाना क्षेत्र के हरिशंकर मनियारी पंचायत के सिलौत बैजनाथ गांव के मंचित मांझी की बेटी रीना कुमारी (11 वर्ष) के रूप में की गयी है. वहीं दूसरी मृतक पुनीत मांझी की बेटी नीतू कुमारी (11 वर्ष) के रूप में की गई है. पोखर से शव निकलने के बाद लोगों ने मनियारी थाना को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंचे मनियारी थाना के एसआई उमाकांत सिंह ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है.