मुजफ्फपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर ( Muzaffarpur ) जिले के तुर्की ओपी क्षेत्र के सकरी सरैया गांव की पोखर में बने छठ घाट पर दो चचेरे भाइयों की डूबने से ( Two Died Due To Drowning) गुरुवार को मौत हो गई. बताया जा रहा है कि छठ के समय दोनों बच्चे घाट पर नहाने गये थे. दोनों शव की पहचान कर ली गई है. वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंची तुर्की ओपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इसे भी पढ़ें : सुपौल में दर्दनाक सड़क हादसा, दो बाइक के बीच टक्कर के बाद ट्रक ने रौंदा, दो युवकों की मौत
घटना की जानकारी देते हुए पूर्व पैक्स अध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि सकरी सरैया गांव की पोखर में गुरुवार को छठ व्रत आयोजित की गई थी. सुबह के अर्ध्य के समय गांव के अवधेश राय के 12 वर्षीय पुत्र विकास कुमार व लालबाबू राय का पुत्र शिवम कुमार पोखर के पास पहुंच गये और नहाने के दौरान दोनों पोखर में डूब गए. लेकिन परिजनों व ग्रामीणों को इस बात की भनक नहीं लगी. ईधर,परिजनो ने दोनो बच्चों को घर में नहीं पाए जाने पर उनकी खोजबीन शुरू की गई.