मुजफ्फरपुर:बिहार के मुजफ्फरपुर में दो अपराधी गिरफ्तार (Two criminals arrested in Muzaffarpur) हुए हैं. दोनों बैंक लूटने के लिए रेकी कर रहे थे. इसी दौरान दो शातिरों को सदर पुलिस ने दबोच लिया है. इनके पास से लोडेड कट्टा और 8 एमएम की एक गोली मिली है. गिरफ्तार शातिर मनियारी गांव का कुंदन कुमार और रघुनाथपुर गांव का केशव कुमार है. इनके खिलाफ इंस्पेक्टर सतेंद्र कुमार मिश्रा ने आर्म्स एक्ट में एफआईआर दर्ज की है. गुरुवार को पूछताछ के बाद दोनों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. कुंदन पहले भी कई बार जेल जा चुका है.
ये भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर: होली के मौके पर दिल्ली से घर आए युवक की गोली मारकर हत्या
हथियार समेत बदमाश गिरफ्तार: सदर पुलिस के मुताबिक बीते बुधवार को कुंदन और केशव भिखनपुर मोड़ स्थित एसबीआई शाखा के समीप खड़े थे. पुलिस टीम को शक होने पर बैंक के पास रुकने की वजह की जानकारी ली, लेकिन दोनों संतोषजनक जवाब नहीं दे सके. पुलिस ने जब इनकी तलाशी ली, तो इस क्रम में कुंदन के पास लोडेड कट्टा और पॉकेट से एक गोली मिली.