मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में सरैया जहरीली शराब कांड (Muzaffarpur Poisonous Liquor Case) के तीन दिन बाद पुलिस ने खुद के बयान पर दो एफआईआर दर्ज की है. इसमें 33 नामजद आरोपितों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 ( हत्या ), 307( जान मरने की नीयत से हमला ) और उत्पाद अधिनियम की धारा 30ए, 37बी, 33, 34 व 36 में एफआईआर दर्ज की गई है.
दोनों एफआईआर सरैया थाना से निलंबित दारोगा कमालुद्दीन के बयान पर दर्ज हुई है. रूपौली में हुई मौतों को लेकर 20 को नामजद किया गया है, जबकि सिउड़ी ऐमा में हुई मौत को लेकर 13 नामजद व अन्य अज्ञात को आरोपित किया गया है. पुलिस ने दो दिनों की कार्रवाई के दौरान गिरफ्तार छह लोगों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. वहीं, पुलिस की विशेष टीम सरैया और इसके आसपास के इलाके में छापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़ें- जहरीली शराब से मौत का मामला: FSL की टीम ने लिया सैंपल, अबतक 3 गिरफ्तार
पहली एफआईआर के अनुसार, गुरुवार को सूचना मिलने के बाद जब पुलिस रूपौली गांव में गई तो जानकारी हुई कि जहरीली शराब पीने से दो युवकों की मौत (Death By Drinking Spurious Liquor) हो गई है. बाद में मृतकों की संख्या बढ़कर पांच हो गई. इस आधार पर शराब बेचने वालों, शराब पीने और पिलाने वालों के ठिकानों पर छापेमारी की गई. कई जगहों से शराब व खाली बोतलें बरामद हुई.
मामले में शराब पार्टी देने वाले रूपौली के नवनिर्वाचित वार्ड सदस्य अमित कुमार बिट्टू, रूपौली निवासी संतोष महतो, बिसरपट्टी निवासी अरविंद भगत सहित 20 को नामजद किया गया है.
ये भी पढ़ें-ये कैसी शराबबंदीः बैन के बावजूद जहरीली शराब से लगातार हो रही हैं मौतें
दूसरी एफआईआर के अनुसार, धनराजपुर में छठी की भोज में हुई पार्टी में शराब पीने से सिउड़ी ऐमा गांव निवासी देवेन्द्र भगत की मौत हो गई थी. उसके साथ बीमार हुए अन्य पीड़ितों का इलाज चल रहा है. धनराजपुर से स्थानीय संतोष कुमार राय व अरुण राय को गिरफ्तार किया गया था. इनकी निशानदेही पर शराब बनाने की मशीन, खाली बोतल, होम्योपैथिक दवा व रैपर आदि बरामद किया गया था. मामले में बखरा निवासी राहुल कुमार गुड्डू की भी गिरफ्तारी हुई थी.
पुलिस ने छापेमारी कर करीब दो दर्जन संदिग्धों को दबोचा था. इनमें से रूपौली के नवनिर्वाचित वार्ड सदस्य अमित कुमार बिट्टू, रूपौली निवासी संतोष महतो, बिसरपट्टी निवासी अरविंद भगत, धनराजपुर निवासी संतोष कुमार राय, अरुण राय व बखरा के राहुल कुमार को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. वहीं, दर्जनभर संदिग्धों को अब भी हिरासत में रखकर पुलिस पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें -सिवान में जहरीली शराब से मौत के मामले में कड़ी कार्रवाई, थाना प्रभारी और चौकीदार सस्पेंड
'दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज कर छह लोगों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. अन्य को हिरासत में रखकर पूछताछ की जा रही है.'- राजेश कुमार शर्मा, एसडीपीओ
वहीं, पुलिस सूत्रों की मानें तो जहरीली शराब से एक दर्जन से अधिक लोगों की तबीयत खराब है. शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों के निजी अस्पतालों में चोरी-छिपे इनका इलाज कराया जा रहा है.