बिहार

bihar

ETV Bharat / city

सियाचिन बॉर्डर पर तैनात जवान के घर 20 लाख की चोरी, सदमे से मां की तबीयत बिगड़ी - बॉर्डर

बॉर्डर पर तैनात होने के कारण जवान का संपर्क परिवारवालों से नहीं हो पा रहा है. चोरी की खबर के बाद से मां की तबीयत खराब हो गई है. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.

डिजाइन इमेज

By

Published : Aug 26, 2019, 1:49 PM IST

मुजफ्फरपुर:सियाचिन बॉर्डर पर तैनात जवान विनित कुमार के पैतृक गांव मधुबन के घर को चोरों ने निशाना बनाया है. रातो-रात चोरों ने 20 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

जवान के घर 20 लाख की चोरी

मां की तबीयत खराब
इधर, बॉर्डर पर तैनात होने के कारण जवान का संपर्क परिवारवालों से नहीं हो पा रहा है. चोरी की खबर के बाद से मां की तबीयत खराब हो गई है. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.

गांव में चोरी की घटना है आम
घटना के बारे में पड़ोसी ने बताया कि रात में कुछ चोर घर में घुसे और आभूषण सहित अन्य समानों की चोरी कर ली. उन्होंने बताया कि यहां चोरी की घटना बेहद आम है. इस गांव में पुलिस कभी भी गश्ती के लिए नहीं आती है. इसलिए यहां चोरों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है.

पूर्व मंत्री अजित कुमार भी मिलने पहुंचे
वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व मंत्री अजित कुमार भी मौके पर पहुंचे. यहां उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात की. साथ ही पुलिस से चोरों की गिरफ्तारी और परिवार की सुरक्षा की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details