मुजफ्फरपुर:बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) जिला अंतर्गत अहियापुर थाना क्षेत्र के बाजार समिति में विभिन्न प्रदेशों से आने वाले ट्रक चालकों के साथ आए दिन हो रही आपराधिक घटनाओं को लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है. देर रात अज्ञात बदमाशों द्वारा ट्रक ड्राइवर और खलासी को छिनतई के दौरान चाकू मारा गया. इसके बाद अहले सुबह से व्यापारियों, गाड़ी चालक और अन्य लोगों ने आगजनी कर सड़क जाम (Road Blocked in Muzaffarpur) कर दिया.
ये भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर: जहरीली शराबकांड में राजनीति शुरू, 7 लोगों की हुई थी मौत, कई अभी भी हैं इलाजरत
लोगों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि पुलिस कार्रवाई के बदले खानापूर्ति कर रही है. वहीं, पंजाब के रहने वाले ट्रक चालक सतवीर सिंह का कहना था कि अब कभी हम मुजफ्फरपुर बाजार समिति नहीं आएंगे. यहां बहुत ज्यादा अपराध है. हमारे ड्राइवर यहां सुरक्षित नहीं हैं.
स्थानीय बाजार समिति के व्यापारियों का कहना था कि आए दिन घटनाएं होती रहती हैं लेकिन स्थानीय अहियापुर थाना पुलिस द्वारा सिर्फ पैसे का खेल होता है. पकड़कर देने के बाद भी आरोपी को छोड़ दिया जाता है. थाना अध्यक्ष कहते हैं कि जिनको दिक्कत है, उसमें से 5 आदमी को थाने पर भेज दीजिए. हम बात कर लेंगे.