मुजफ्फरपुर:बिहार के मुजफ्फरपुर में सड़क हादसा (Road Accident In muzaffarpur) हुआ है. जिले के सकरा थाना क्षेत्र में अनियंत्रित स्कॉर्पियो के पलटने से तीन लोग जख्मी हो गए. सभी को आनन फानन में निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं, सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. मामला एनएच 28 स्थित सुजावलपुर सब्जी मंडी के पास का है.
ये भी पढ़ें-बेगूसराय में तेज रफ्तार से जा रही स्कूल वाहन गड्ढे में पलटी, 10 बच्चे जख्मी
मंदिर में दर्शन कर लौट रहे थे कोलकाता:मिली जानकारी के अनुसार स्कॉर्पियो सवार गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath Temple in Gorakhpur) से दर्शन कर कोलकाता लौट रहे थे. इसी बीच गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई. जिससे स्कॉर्पियो सवार तीन लोग जख्मी हो गए. वहीं सड़क किनारे मॉर्निंग वॉक करने निकली मां बेटी भी चपेट में आ गई. दोनों गंभीर रूप से घायल हो गयीं.