बिहार

bihar

ETV Bharat / city

LIVE VIDEO: 'तुम दूर रहो ये हमारा झगड़ा है..', बॉयफ्रेंड के लिए भिड़ गईं 3 लड़कियां - लड़कियों का झगड़ा

मुजफ्फरपुर के एक मॉल में तीन लड़कियां आपस में भिड़ गईं. तीनों युवतियों को लड़ते देख काफी लोग जमा हो गए और वीडियो बना लिया. कुछ ही घंटे में लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया. तीनों के बीच ब्वॉयफ्रेंड को लेकर मारपीट हो रही थी.

मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर

By

Published : Sep 20, 2021, 8:08 PM IST

मुजफ्फरपुरःबिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur News) शहर के मोतीझील स्थित एक मॉल परिसर में अजीबोगरीब मामला देखने को मिला. बातें करते-करते तीन लड़कियां आपस में भिड़ गईं. लड़कियों की मारपीट के दौरान कुछ लोगों ने वीडियो बना लिया. सोमवार को वीडियो (Viral Video) सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रही चार लड़कियों में से तीन जमकर झोट्टम-झोट्टी कर रही हैं. वहीं चौथी लड़की बीचबचाव करते-करते झगड़े में शामिल हो जाती है.

यह भी पढ़ें- कटिहार: बीच सड़क लड़कियों का दंगल, जमकर चले लात-घूंसे और बेल्ट

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि चार लड़कियों के साथ एक लड़का भी है. जब लड़का छुड़ाने जाता है तो एक लड़की उसे दूर रहने के लिए कहती है. वहीं अन्य तीन लड़की आपस में लड़ाई करती रहती है. इस दौरान लड़का कुछ भी नहीं कर पाता है. लोगों ने बताया कि ब्वॉयफ्रेंड के कारण लड़कियों में झगड़ा हुआ था.

देखें वीडियो

मारपीट के दौरान ही एक व्यक्ति तीनों को डांटते हुए समझाने की कोशिश करते हैं. बीच-बचाव कर मामले को शांत कराते हैं. डांट फटकार कर मॉल से लड़कियों को भगाया जाता है. इस दौरान मॉल में कई लोग मौजूद थे. सभी ने इस लड़ाई को देखा.

यह भी पढ़ें- LIVE VIDEO: मेरे भाई को क्यों भेजी बॉयफ्रेंड वाली तस्वीर? नवादा में 'BF' को लेकर बीच सड़क बवाल

बता दें कि लड़कियों के बीच बाजार झगड़े का यह पहला वीडियो नहीं है. इससे पहले कटिहार का एक वीडियो वायरल हुआ था. उसमें भी लड़कियां ब्वॉयफ्रेंड के लिए झगड़ती दिख रही थीं. उस वीडियो वायरल होने के बाद लड़कियों की पहचान भी हो गई थी.

वहीं नवादा का भी एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें एक लड़की दूसरे से भिड़ जाती है. वह कहती है कि मेरे भाई को ब्वॉयफ्रेंड वाली फोटो क्यों भेजी. इसी बात पर दोनों में झगड़ा शुरू हो जाता है. मुजफ्फरपुर के मॉल में सोमवार हुए इस झगड़े का किसी ने लिखित आवेदन थाने में नहीं दिया है.

यह भी पढ़ें- राजस्थान में हुआ प्यार.. फिर भागकर आए बिहार, लड़की बोली- 'सांसद भाई से डर लगता है.. प्लीज हमारी मदद करो'

नोट: ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details