बिहार

bihar

ETV Bharat / city

मुजफ्फरपुर: घर लाने के दौरान 3 बालश्रमिकों की बिगड़ी तबीयत, जयपुर से कराया गया था मुक्त - श्रम विभाग

इन 6 बच्चों को दलाल के माध्यम से जयपुर ले जाया गया था. वहां इनलोगों से बालश्रम कराया जा रहा था. श्रम विभाग ने इसपर कार्रवाई करते हुए इन सभी बालश्रमिकों को जयपुर से मुक्त कराकर इनके घर मनियारी थाना स्थित शिलॉत गांव पहुंचाया था.

बच्चा

By

Published : Oct 4, 2019, 11:47 PM IST

मुजफ्फरपुर: पटना में बालश्रमिकों के लिए चलाए गए स्कूल से जिले के 6 बालश्रमिकों को उनके घर लाने के दौरान अचानक 3 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई. उसमें 2 बच्चों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, 1 बच्चे का इलाज घर पर ही चल रहा है. बीमार बच्चों की पहचान पंकज कुमार मांझी, अभिषेक कुमार मांझी और राजा कुमार मांझी के नाम से हुई है.

3 बच्चों की अचानक तबीयत बिगड़ी

शिक्षा के लिए पटना भेजा गया
बता दें कि इन 6 बच्चों को दलाल के माध्यम से जयपुर ले जाया गया था. वहां इनलोगों से बालश्रम कराया जा रहा था. श्रम विभाग ने इसपर कार्रवाई करते हुए इन सभी बालश्रमिकों को जयपुर से मुक्त कराकर इनके घर मनियारी थाना स्थित शिलॉत गांव पहुंचाया था. बाद में, श्रम विभाग ने उन्हें पढ़ने के लिए पटना के एक विद्यालय में रखा था, जहां खासकर ऐसे ही बालश्रमिकों को शिक्षा दी जाती है.

परिजनों के साथ बीमार बच्चे

जलजमाव की वजह से घर लाया गया
इन दिनों भारी बारिश की वजह से राजधानी में हुए जलजमाव के बीच राजेंद्र नगर स्थित बालश्रमिकों के उस विद्यालय में भी बुरी तरह से पानी घुस गया था. इस बात को ध्यान में रखते हुए श्रम विभाग ने उन बच्चों को वापस उनके परिजनों को सौंप दिया. पटना से इन बच्चों को मुजफ्फरपुर लाने के क्रम में 3 बच्चों की अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद बच्चों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. अचानक तबीयत खराब होने की वजह से बच्चों के परिजनों के बीच हताशा का माहौल बना हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details