बिहार

bihar

ETV Bharat / city

मुजफ्फरपुर में चोर की लाइव पिटाई: रहम की भीख मांगता रहा लोग पीटते रहे, देखें VIDEO - मंदिर में भीड़ ने चोर को पकड़ा

मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur Crime News) के एक मंदिर में भीड़ ने चोर को पकड़ा और उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी. इस दौरान वो लोगों से रहम की भीख मांगता रहा. फिर भी भीड़ उसे लाठी डंडे से पीटती रही. मार-मारकर उसे अधमरा कर दिया. फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया.

मुजफ्फरपुर में चोर की लाइव पिटाई
मुजफ्फरपुर में चोर की लाइव पिटाई

By

Published : Jul 14, 2022, 3:11 PM IST

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में चोर की लाइव पिटाई (Thief Live Pitai in Muzaffarpur) का वीडियो वायरल हो रहा है. चोरी के आरोपी को मंदिर में तालिबानी सजा दी गई. मंदिर में भीड़ के हत्थे चढ़े चोर को आक्रोशित लोगों ने खूब डंडे बरसाए. लहूलुहान होने पर उसे पुलिस के हवाले कर दिया. ममला जिले के मिठनपुरा थाना क्षेत्र स्थित रामबाग इलाके के एक मंदिर का है. जहां चोरी की नीयत से घुसे आरोपी को भीड़ ने दबोच लिया. लोगों ने पीट पीट कर उसे अधमरा कर दिया. वीडियो में दिख रहे युवक को लोग पहले बैठाकर लाठी डंडे से मारते हैं. फिर उल्टा लिटाकर डंडों को बारिश कर देते हैं. आरोपी युवक उनसे छोड़ने की मिन्नतें करता नजर आ रहा है.

ये भी पढ़ें- IB के इनपुट पर पटना से दबोचे गए अतहर और जलालुद्दीन, रची थी PM मोदी के बिहार दौरे पर बड़ी साजिश


मामला मिठनपुरा थाना क्षेत्र स्थित रामबाग के एक मंदिर का है. आरोप है कि युवक चोरी की नीयत से गुस्सा था, जिसे भीड़ ने दबोच लिया. उसे बंधक बनाकर सैकड़ों डंडे बरसाए गए. आरोपी गिड़गिड़ा रहा था कि वो दोबारा ऐसी गलती नहीं करेगा. वीडियो में बोल रहा है कि उसे घर जाने दिया जाए. लेकिन, भीड़ में से एक युवक कहता है कि उसे थाना जाना होगा. इस पूरे घटनाक्रम का वहां मौजूद किसी ने वीडियो बना लिया और इसे सोशल मीडिया पर डाल दिया. जिसके बाद से यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.


'मंदिर में चोरी करने के आरोप में एक युवक को लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा है. उससे पूछताछ कर नाम पते का सत्यापन किया जा रहा है. इसी आधार पर उसे जेल भेजा जाएगा. आरोपी बार-बार अपना नाम और पता बदल रहा है.'- श्रीकांत प्रसाद, मिठनपुर थानेदार

ABOUT THE AUTHOR

...view details