मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में चोर की लाइव पिटाई (Thief Live Pitai in Muzaffarpur) का वीडियो वायरल हो रहा है. चोरी के आरोपी को मंदिर में तालिबानी सजा दी गई. मंदिर में भीड़ के हत्थे चढ़े चोर को आक्रोशित लोगों ने खूब डंडे बरसाए. लहूलुहान होने पर उसे पुलिस के हवाले कर दिया. ममला जिले के मिठनपुरा थाना क्षेत्र स्थित रामबाग इलाके के एक मंदिर का है. जहां चोरी की नीयत से घुसे आरोपी को भीड़ ने दबोच लिया. लोगों ने पीट पीट कर उसे अधमरा कर दिया. वीडियो में दिख रहे युवक को लोग पहले बैठाकर लाठी डंडे से मारते हैं. फिर उल्टा लिटाकर डंडों को बारिश कर देते हैं. आरोपी युवक उनसे छोड़ने की मिन्नतें करता नजर आ रहा है.
ये भी पढ़ें- IB के इनपुट पर पटना से दबोचे गए अतहर और जलालुद्दीन, रची थी PM मोदी के बिहार दौरे पर बड़ी साजिश