मुजफ्फरपुरःबोचहां विधानसभा उपचुनाव (Bochaha Assembly By Election) में अब कुछ ही दिन शेष रह गया है. बोचहां सीट पर राजद, भाजपा और वीआईपी के बीच मुकाबला है. यह सभी दल और गठबंधन जीत के लिए अपनी पूरी ताकत से चुनाव मैदान में मतदाताओं को अपने पक्ष में करने में जुटे हैं. इसी बीच बुधवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुजफ्फरपुर जिले के मुसहरी रोहुआ हाई स्कूल मैदान में बोचहां विधानसभा से राजद उम्मीदवार अमर पासवान (Amar Paswan RJD Candidate from Bochaha Assembly) के लिए चुनाव प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने व्यंग के लहजे में चिराग पासवान और मुकेश सहनी के साथ भाजपा के रवैये को वोटरों के सामने रखा.
भाजपा ने लोजपा को ही समाप्त कर दियाः तेजस्वी यादव ने अपने भाषण के दौरान कहा कि चिराग पासवान अपने आप को भाजपा का हनुमान कहते नहीं थक रहे थे. देखिये कलयुग में क्या हो रहा है 'हनुमान' के घर में ही आग लग रही है. तेजस्वी यादव ने कहा कि चिराग पासवान से आज घर छीना गया है. कोई बात नहीं वे अपने घर के साथ कहीं रह लेंगे. नया घर खोज लेंगे. लेकिन देखने वाली बात है कि कैसे भाजपा ने रामविलास पासवान के बनाये उनके 'घर' लोजपा पार्टी को ही समाप्त कर दिया. भाजपा दलितों और पिछड़ों की पार्टी को ही समाप्त करने में लगी है.
समझ में ही नहीं आ रहा है कि ये सरकार चला रहे हैं या सर्कसः तेजस्वी यादव ने भाजपा-जदयू की सरकार पर भी खूब व्यंग किया. तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि भाजपा वाले जदयू के खिलाफ बयान दे रहे हैं. जदयू वाले भाजपा के खिलाफ बयान दे रहे हैं. जीतनराम मांझी शराब और अपराध के खिलाफ बयान दे रहे हैं. जनता परेशान है. ये समझ में ही नहीं आ रहा है कि ये सरकार चला रहे हैं या सर्कस. इस दौरान तेजस्वी यादव ने मुकेश सहनी की ओर से पूर्व में राजद का साथ नहीं देने और भाजपा की ओर से उनके साथ किये गये बर्ताव की भी चर्चा की.