बिहार

bihar

ETV Bharat / city

मुजफ्फरपुर में अपराधियों का तांडव, गुरु जी को टक्कर मार कर गिराया और लूट लिया - ईटीवी न्यूज

मुजफ्फरपुर में अपराधियों ने एक शिक्षक को निशाना बनाया है. अपराधियों ने बाइक से टक्कर मारकर शिक्षक को गिरा दिया. उसके बाद गले से सोने की चेन, ब्रेसलेट और करीब 11240 रुपये कैश लूटकर (Robbery in Muzaffarpur) फरार हो गये. जब थाने को इस वारदात की सूचना दी गयी तो बताया गया कि पुलिस कर्मी शराब की छापेमारी करने गये हैं. थाने आइये. पढ़ें पूरी खबर.

Robbery in Muzaffarpur
Robbery in Muzaffarpur

By

Published : Apr 23, 2022, 9:37 AM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार में रोजाना आपराधिक घटनाएं हो रही हैं. सूबे के करीब हर जिले का यही हाल है. मुजफ्फरपुर में भी अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है. देर रात बाइक सवार अपराधियों ने मुजफ्फरपुर-छपरा मुख्य मार्ग (Muzaffarpur-Chhapra main road) पर एमा गांव के समीप शिक्षक मुनेंद्र कुमार दुबे से लूटपाट (Teacher robbed in Muzaffarpur) की. पुलिस का कहना है कि इस मामले की शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है लेकिन इसकी जांच की जा रही है. अपराधियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: कर्मचारी ही निकला पूर्णिया में 18.5 लाख की लूट का मास्टरमाइंड, रुपए हड़पने के लिए गढ़ी थी झूठी कहानी

बाइक से ओवरटेक कर मारी टक्कर: घटना के संबंध में बताया जाता है कि शिक्षक मुनेंद्र कुमार दुबे कहीं जा रहे थे. इसी दौरान अपराधियों ने पहले शिक्षक को बाइक से ओवरटेक किया और टक्कर मारकर गिरा दिया. उसके बाद पिस्टल निकालकर लूटपाट की. शिक्षक ने बताया कि गले से सोने की चेन, हाथ से ब्रेसलेट और पॉकेट में रखे करीब 11240 रुपये कैश लूटकर आराम फरार हो गये. अपराधियों की बाइक के नंबर प्लेट पर कागज चिपकाया हुआ था. इसकी सूचना पुलिस को दी गई.

टीम शराब की छापेमारी में गयी है, थाना आइये: उन्होंने कहा कि इस घटना की सूचना पुलिस को दी गयी तो वहां से बताया गया कि टीम शराब की छापेमारी में गयी है. थाना पर आकर लिखित दे दीजिए. इस मामले पर पूछे जाने पर सरैया थाना अध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि देर रात एक व्यक्ति द्वारा सूचना दी गई कि उनके साथ छिनतई के घटना हुई है. अभी तक कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं हुई है. पुलिस की टीम जांच पड़ताल कर रही है.

ये भी पढ़ें: वैशाली में स्वर्ण कारोबारी की गोली मारकर हत्या, वारदात से ज्वैलर्स में रोष

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details