मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर ( Muzaffarpur ) में पांच लोगों की संदिग्ध मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, सरैया थाना ( Saraiya Police Station ) क्षेत्र के रेपुरा-रुपौली गांव के पांच लोगों की मौत गुरुवार देर रात हो गई. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि 6 लोगों की मौत हुई है.
वहीं, शराब पीने से मौत की सूचना पर सरैया थाना पुलिस और एसडीपीओ गांव पहुंचे और मामले की जांच की. पुलिस ने ग्रामीणों से भी पूछताछ की. ग्रामीणों के अनुसार, बुधवार की रात गांव में शराब पार्टी हुई थी. कई लोगों ने एक साथ शराब का सेवन किया था.
'प्रारंभिक जांच से पता चला है कि उन्होंने शराब का सेवन किया होगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के वास्तविक कारण का पता चलेगा.' - राजेश शर्मा, सरैया रेंज के एसडीपीओ
मुजफ्फरपुर एसएसपी जयंतकांत ने बताया कि मामले की जांच जारी है. इस मामले अब तक दो लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. अन्य आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी जारी है.