मुजफ्फरपुर:बिहार पंचायत चुनाव ( Bihar Panchayat Election ) के छठे चरण में जिले के साहेबगंज और मोतीपुर प्रखंड में मतदान ( Voting ) जारी है. शांतिपूर्ण मतदान (Peaceful Voting ) कराने के लिए प्रशासन की मुकम्मल तैयारी है. जिले के साहेबगंज प्रखंड और मोतीपुर प्रखंड मिलाकर कुल 48 पंचायत के 657 मतदान केंद्रों पर मतदान हो रहा है. साहेबगंज प्रखंड में मतदान के दौरान मारपीट हुई है हालांकि पुलिस ने समझा-बुझाकर मामला शांत करा दिया.
ये भी पढ़ें-Panchayat Election: 9 बजे तक 8% वोटिंग, मुजफ्फरपुर में दो प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच मारपीट
दरअसल, साहेबगंज प्रखंड के विशनपुर कल्याण मतदान केंद्र संख्या 171 पर 2 प्रत्याशियों के समर्थकों में जमकर मतदान केंद्र पर ही मारपीट हो गई हालांकि बीच बचाव कर पुलिसकर्मियों ने रोका दिया. सूचना के बाद तत्काल घटनास्थल के लिए भारी संख्या में पुलिस टीम को रवाना किया गया है. फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण है लेकिन कहा जा सकता है कि सुबह-सुबह ही झड़प के बाद स्थानीय स्तर पर तनावपूर्ण माहौल बन गया है.