बिहार

bihar

ETV Bharat / city

मुजफ्फरपुर में CA की तैयारी कर रही छात्रा ने की खुदकुशी, आखिरी फोन कॉल बनी मिस्ट्री - Suicide In Muzaffarpur

हाल के दिनों में आत्महत्या करने वालों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. आत्महत्या करने वाले लोगों में ज्यादातर 18 से 35 की उम्र वाले लोग शामिल हैं. इनमें ज्यादातर युवा और छात्र होते हैं. ताजा मामला बिहार के मुजफ्फरपुर जिले का है. सीए की तैयारी करने वाली जिले की एक 23 साल की छात्रा ने घर पर अपने कमरे में आत्महत्या (Suicide In Muzaffarpur) कर ली. पढ़ें पूरी खबर.

मुजफ्फरपुर में आत्महत्या
मुजफ्फरपुर में आत्महत्या

By

Published : Mar 24, 2022, 6:12 PM IST

मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के काजी मोहमोहम्मदपुर थाना (Qazi Mohammadpur Police Station) के पंखा टोली में सीए की तैयारी करने वाली छात्रा ने आत्महत्या (Student Commits Suicide In Muzaffarpur) कर ली. छात्रा का शव घर के बंद कमरे में पंखे से झूलते हुए पाया गया. सुबह देर तक कमरा बंद देख घरवालों ने पुलिस को सूचना दी. घरवालों की सूचना के आधार पर काजी मोहम्मदपुर थाना के सब इंस्पेक्टर शशि कुमार भगत मौके पर पहुंचे. कमरे का दरवाजा तोड़ कर पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया. काजी मोहमोहम्मदपुर थाने की पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

ये भी पढ़ें- पटना के दानापुर में नर्सिंग की पढ़ाई कर रही छात्रा ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

युवती का हाथ और चेहरा काला पड़ चुका थाः मृत युवती की पहचान अंजली जायसवाल (23) के रूप में हुई है. उसके पिता अवधेश चौधरी किराना व्यवसायी हैं. युवती ने आत्महत्या के लिए दुपट्टे का सहारा लिया था. दुपट्टा को चाकू से काटकर लाश को नीचे उतारा गया, उस समय युवती का हाथ और चेहरा काला पड़ चुका था. रूम की बारीकी से तलाशी ली गयी. कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला. पुलिस जांच में पता लगा कि रात को अंजली ने घरवालों के साथ खाना खाया था. इसके बाद वह कमरे में सोने चली गयी थी. फिर देर रात उठकर खुद से चाय भी बनाया और पिया. कमरे से चाय का जूठा कप बरामद हुआ. उसके कान में ब्लूटूथ लगा हुआ था. बेड पर सीए की किताब और कॉपी खुली हुई थी. पुलिस ने आशंका जाहिर की है कि देर रात 1-2 बजे के बीच अंजली ने आत्महत्या की है.


एक मोबाइल का घरवालों को नहीं था पताः अंजली के कमरे से पुलिस ने दो मोबाइल फोन जब्त किया गया. घरवालों को एक मोबाइल के बारे में पता नहीं है. घरवाले बता रहे हैं कि हमलोग एक ही मोबाइल के बारे में जान रहे थे. दोनो फोन में पैटर्न लॉक लगा हुआ था. इसलिए पुलिस उसे खोल नहीं पाई है. एक मोबाइल पर बार-बार एक ही नंबर से कॉल भी आ रहा था. हालांकि अफरातफरी के माहौल में पुलिस कॉल रिसीव नहीं कर सकी. उसके मोबाइल का लॉक तोड़वाकर जांच शुरू कर दी गयी है. पुलिस अंजली के दोनों मोबाइल में लगे सिम का सीडीआर निकलवा रहा है. अंतिम कॉल अंजली के मोबाइल पर किसका आया था. ये पता किया जा रहा है. इससे घटना की गुत्थी सुलझेगी.

कोचिंग में भी दोस्तों से होगी पूछताछःपरिजन ने पुलिस को बताया कि अंजली एक कोचिंग में पढ़ाई करने जाती थी. पुलिस उस कोचिंग में जाकर भी पूछताछ करने की कवायद में जुट गई है, ताकि इस घटना का सुराग मिल सके. अबतक थाना में परिजन की तरफ से आवेदन नहीं दिया गया है. पुलिस अपने स्तर से आगे की जांच में जुट गई है. घटना के पीछे कई तरह की चर्चा हो रही है. लेकिन, परिजन के बयान और मोबाइल कॉल डिटेल्स से ही आत्महत्या के बारें में जानकारी मिलने का अनुमान है.

ये भी पढ़ें-पटना में अपार्टमेंट से संदिग्ध परिस्थिति में महिला का शव बरामद, सुसाइड नोट में ये लिखा

ये भी पढ़ें-वर्ष 2020 में मानसिक रोगियों की संख्या में दोगुना इजाफा

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details