मुजफ्फरपुर:सोमवार को सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने एसएसपी जयंतकांत सिटी एसपी नीरज कुमार के साथ मुजफ्फरपुर के बाल सुधार गृह पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बाल गृह के कर्मचारियों से बच्चों के बारे में पूछताछ कर गृह का औचक निरीक्षण किया.
बाल सुधार गृह का जायजा लेने पहुंचे SSP, सुरक्षाकर्मियों को दिया सख्त निर्देश - City SP Neeraj Kumar
एसएसपी जयंतकात ने बाल सुधार गृह में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान सिटी एसपी नीरज कुमार भी मौजूद रहे. उन्होंने करीब 2 घंटे तक यहां का निरीक्षण किया.
2 घंटे तक सुरक्षा व्यवस्था की जांच
एसएसपी और सिटी एसपी ने करीब 2 घंटे तक बाल गृह में सुरक्षा व्यवस्था का ज्याजा लिया. उन्होंने यहां के सुरक्षा कर्मियों से सुरक्षा से संबंधित जानकारी ली. जानकारी लेने के बाद एसएसपी ने सुरक्षा कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
सुधार गृह से भागे थे बच्चे
गौरतलब है कि पिछले दिनों बाल सुधार गृह से बच्चे फरार होने के बाद शिवहर जिले में बैक लूट की घटना में शामिल थे. पुलिस जांच में मामला सामने आने के बाद से पूरा प्रशासनिक महकमा जाग गया है. गृह का जायजा लेने के दौरान बच्चों के भागने के कारणों की भी जांच की गई.