मुजफ्फरपुर: जिले के मनियारी थाने में अपराधी के साथ बर्थडे पार्टी मनाने के मामले में थानेदार पर कार्रवाई की तलवार लटकी दिख रही है. शनिवार को थानेदार का अपराधी के साथ बर्थडे केक काटने का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. एसएसपी ने इसका संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं.
अपराधी के साथ केक काटने में थानाध्यक्ष पर गिर सकती है गाज, SSP ने मांगा जवाब
थाने के अंदर अपराधी के साथ केक काटने की तस्वीर वायरल होने के बाद एसएसपी जयंत कांत ने मनियारी थानेदार को फटकार लगाते हुए जवाब तलब किया है.
अपराधी पर दर्ज हैं कई मामले
वायरल हो रही तस्वीर में बर्थडे केक काटते समय थानेदार के साथ दिख रहा व्यक्ति अपराधी मोहम्मद अफरोज बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक अफरोज पर आर्म्स एक्ट, वाहन लूट समेत दर्जनों केस दर्ज हैं. बताया जा रहा है कि कई मामलों में वो अभी बेल पर बाहर चल रहा है.
एसएसपी ने मांगा जवाब
थाने के अंदर अपराधी के साथ केक काटने की तस्वीर वायरल होने के बाद एसएसपी जयंत कांत ने मनियारी थानेदार को फटकार लगाते हुए जवाब तलब किया है. एसएसपी ने पूछा है कि थाने पर निजी समारोह किसके आदेश से आयोजित किया गया. इसके लिए आपके खिलाफ क्यों कार्रवाई नहीं की जाए. सिटी एसपी नीरज कुमार ने बताया कि उनका जवाब आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.