मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक सनकी बेटे ने अपने माता-पिता की धारदार हथियार से गर्दन काटकर हत्या (Double Murder In Muzaffarpur) कर दी. आरोपी मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जाता है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. पुलिस के मुताबिक, खुटाही गांव निवासी अजय सहनी ने अपने पिता शंभू सहनी और मां शारदा देवी की हत्या कर दी.
ये भी पढ़ें - मुजफ्फरपुर में ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौके पर 2 लोगों की मौत.. एक की हालत नाजुक
जान बचाकर भागी ज्योति :यह खौफनाक वारदात मुजफ्फरपुर जिले के पारू थाना क्षेत्र की है. वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. ग्रामीणों के मुताबिक अजय अपनी बहन ज्योति की भी हत्या करना चाहता था, लेकिन उसने घर से भागकर अपनी जान बचाई. ज्योति के शोर मचाने के बाद ग्रामीण इकट्ठा हुए और घर को बाहर से बंद कर घटना की सूचना पुलिस को दी.
ये भी पढ़ें - मुजफ्फरपुर में राजमिस्त्री के बेटे की गोली मारकर हत्या, गांव से थोड़ी दूर पर मिला शव
बर्बरता से किया कत्ल :बताया जाता है कि आरोपी अपने मां-बाप से पैसे मांग रहा था, जब दंपत्ति ने देने से मना किया तो बेटे ने दोनों को जानवरों की तरह पीटा. आरोपी के हाथ में जो भी सामान आया उससे पहले तो मां-बाप को पीटकर अधमरा कर दिया. सनकी बेटे ने मां-बाप के ऊपर कभी गैस सिलेंडर फेंका तो कभी लाठी-डंडों से वार किया. और आखिर में दोनों की गला काटकर हत्या कर (son kill mother father in muzaffarpur) दी.
पुलिस ने आरोपी को दबोचा :आरोपी अपनी बहन ज्योति को भी मारना चाह रहा था लेकिन वह किसी तरह जान बचाकर घर से भाग निकली. घर से बाहर निकलते ही ज्योति ने शोर मचाना शुरू कर दिया. ज्योति के शोर मचाने पर घर के बाहर ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. ग्रामीणों ने बाहर से ही घर को बंद कर दिया और इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया.
मानसिक रूप से विक्षिप्त है आरोपी :बता दें कि आरोपी की नाम अजय है, जो मानसिक रुप से कमजोर बताया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि वह हमेशा माता- पिता से झगड़ा करता था और पूरे परिवार की हत्या करने की धमकी देता था. आरोपी चाहता था कि माता-पिता सारी संपत्ति बेचकर पैसा उसको दें. लेकिन परिवार इसके लिए तैयार नहीं था. इसी बात से गुस्से में आकर उसने मां-बाप की हत्या कर दी.
अनुमंडल पुलिस अधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि पुलिस ने अजय को हिरासत में ले लिया है. हत्या के कारणों का पता नही चला है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनो शवों को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दी है और पूरे मामले की जांच की जा रही है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP