मुजफ्फरपुर: स्मार्ट सिटी मुजफ्फरपुर के एक वरीय अधिकारी हुए कोरोना पॉजिटिव (Muzaffarpur Official Found Corona Positive) हो गये है. इस खबर के आते ही हड़कंप मच गया है क्योंकि दो दिन पूर्व वे एक बैठक में शामिल हुए थे. बताया जाता है कि वे मुजफ्फरपुर से कोलकाता गये थे. ट्रेन से उतरने के बाद उन्होंने परेशानी महसूस हुई. इसके बाद उन्होंने अपना एंटीजन टेस्ट कराया. इसमें पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने आरटीपीसीआर जांच के लिए भी नमूना दे दिया है. उसकी रिपोर्ट अभी नहीं मिली है.
ये भी पढ़ें: बिहार में कोरोना ने तोड़ा रिकॉर्डः 352 नए केस मिले, NMCH के 75 डॉक्टर भी पॉजिटिव
इधर, संक्रमण का यह मामला सामने आने के बाद नगर निगम में हड़कंप मच गया है. पॉजिटिव पाए गये इस वरीय अधिकारी ने दो दिन पहले ही मेयर राकेश कुमार पिंटू (Muzaffarpur Mayor Rakesh Kumar Pintu) समेत कई इंजीनियरों व अधिकारियों के साथ स्मार्ट सिटी की हाई लेवल मीटिंग मुजफ्फरपुर में की थी. उनके कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना मिलने के बाद बैठक में मौजूद रहे तमाम अधिकारियों और इंजीनियरों में हड़कंप मच गया है. सभी अपनी-अपनी जांच करा रहे हैं.
संक्रमित अधिकारी ने बताया है कि मुजफ्फरपुर में रहने के दौरान उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी नहीं थी. बता दें कि मुजफ्फरपुर में बीते चार दिनों से लगातार कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. अब तक 60 से अधिक संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं. लगातार केस बढ़ते देख डीएम प्रणव कुमार ने जांच की संख्या दोगुनी करने का निर्देश दिया है. पॉजिटिव पाए गए लोगों का ट्रेवल हिस्ट्री और कांटेक्ट हिस्ट्री की भी जानकारी जुटाई जा रही है.