बिहार

bihar

ETV Bharat / city

100 की स्पीड में भाग रही थी बस, ट्रॉली देख ड्राइवर कूद कर भागा, 'ईश्वर के चमत्कार' से बची यात्रियों की जान - मोतिपुर थाना

बिहार के मुजफ्फरपुर में तेज रफ्तार के कारण बड़ा हादसा हो गया. यहां पर यात्रियों से भरी बस हाईवे किनारे गड्ढे में पलट गई. देर रात हुए हादसे के बाद पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायल यात्रियों को बस से बाहर निकाला गया. पढ़ें पूरी खबर...

Muzaffarpur
Muzaffarpur

By

Published : Aug 6, 2021, 7:48 AM IST

Updated : Aug 6, 2021, 11:18 AM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के बरजी चौक के पास उस समय चीख पुकार मच गई, जब यात्रियों से भरी बस पलट गई. यह हादसा मोतिपुर थाना इलाके के बरजी चौक के पास एनएच 28 पर गुरुवार देर रात को हुआ. इस सड़क हादसे ( Road Accident ) में किसी की जान नहीं गई है. बताया जा रहा है कि उस वक्त बस में 50 से अधिक लोग सवार थे.

जानकारी के अनुसार, मोतीपुर और मेहसी की सीमा पर बस पलटने के बाद स्थानीय लोगों मौके पर पहुंचे और बस में फंसे हुए यात्रियों को बाहर निकाला. इस घटना में लगभग एक दर्जन से अधिक लोगों को चोटें आईं हैं, जिनमें से कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हैं. गंभीर रूप से घायल लोगों का एसकेएमसीएच (SKMCH) में इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें- VIDEO: देखिए कैसे उड़े थे डिप्टी कमांडेंट की कार के पड़खच्चे, आगे निकलने की कोशिश ने ली थी जान

जानकारी के मुताबिक, सीतामढ़ी से मजदूरों और उनके परिवार को लेकर ये बस जयपुर जा रही थी, तभी मोतीपुर थाना क्षेत्र के बरजी चौक के पास एनएच 28 पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बस हाईवे किनारे 5 फीट गड्ढे में जा गिरी. घायल यात्रियों के अनुसार, बस काफी स्पीड में थी. जिस वक्त हादसा हुआ, उस वक्त बस की स्पीड 100 से अधिक थी. बस के आगे एक ट्रॉली वाला जा रहा था. उसने ब्रेक मारा तो टक्कर हो गई, जिसमें बस हाईवे किनारे गड्ढे में पलटी गई.

यात्रियों ने बताया कि बस मुजफ्फरपुर में करीब चार घंटे तक रूकी थी. वहां से बस खुलने के बाद ड्राइवर करीब सौ की स्पीड से बस को भगाने लगा. बस की गति से यात्री सहमे हुए थे, गाड़ी को धीमा करने के लिए कई बार ड्राइवर से विनती की गई, लेकिन समय पकड़ने की बात कहते हुए उसने किसी की नहीं सुनी.

ये भी पढ़ें-VIDEO : ऐसा हादसा नहीं देखा! पहले ट्रक फिर बस से स्कॉर्पियो की टक्कर, डिप्टी कमांडेंट समेत 4 की मौत

बताया जा रहा है कि एनएच के कट प्वाइंट के पास खड़े एक ट्रॉली से बचाने के दौरान ड्राइवर ने बस से नियंत्रण खो दिया और बस एनएच किनारे मुड़ गई. बस अनियंत्रित होता देख ड्राइवर कूद गया. हालांकि, हादसे में एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है, जिसे स्थानीय लोग 'ईश्वर का चमत्कार' मान रहे हैं.

Last Updated : Aug 6, 2021, 11:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details