मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले (Crime in Muzaffarpur) में नाली विवाद में एक व्यक्ति के घर के पीछे गोली चलाने से हड़कंप मच गया. घटना के बाद पूरा परिवार दहशत में है. गोली चलाने का आरोप अग्निशमन विभाग (Fire Department in Muzaffarpur) के एक अधिकारी पर लगाया गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर में शराब माफियाओं के खिलाफ प्रशासन सख्त, कई इलाकों में हुई छापेमारी
दरअसल जिले के नगर थाना क्षेत्र के बनारस बैंक चौक के समीप देर रात अशोक यादव के घर के पीछे गोली चलाने से हड़कंप मचा गया. पुलिस को मौके से एक गोली का खोखा बरामद हुआ है. घरवालों की मानें तो गोली कोई और नहीं बल्कि अग्निशमन विभाग में कार्यरत एक अधिकारी ने चलाई है.
ये भी पढ़ें-बिहार में चमकी बुखार से एक और बच्ची की मौत, बरतें यह सावधानियां
घर वालों का कहना है कि- 'घर का जो पानी बाहर निकालते हैं.नाली के पास दोनों दीवार अग्निशमन विभाग और घर का दीवार बहुत नजदीक है. इसलिए बीच में पानी जाता है उसी को लेकर विवाद चल रहा था जिसके बाद फायर ऑफिसर ने गाली-गलौज कर गोली चलाई है.'