मुजफ्फरपुर: कांटी प्रखंड के बहुआरा पंचायत के भीमलपुर गांव में आग लगने से कई घर जलकर राख हो गए. स्थानीय लोगों ने बताया कि अचानक हुई अगलगी में बुधन महतो, भुनेश्वर महतो, उमाशंकर महतो, दिनेश महतो, लाल मोहन महतो, बम भोला महतो और किशोरी देवी की घर आग की भेंट चढ़ गई. वहीं, घर में रखे सभी सामान जलकर नष्ट हो गए.
यह भी पढ़ें: 3 दशक से बंद गुरारू चीनी मिल के स्टोर रूम के लगी आग, लाखों का समान राख
खुले आसमान के नीचे जीने को मजबूर
वहीं, मामले की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. कड़ी मशक्कत के बाद उन्होंने आग पर काबू पाया. अग्नि पीड़ित अपने आशियाने के जल जाने के बाद खुले आसमान के दिन गुजारने को विवश हो गए हैं.