बिहार

bihar

ETV Bharat / city

भीषण अगलगी में जले सात आशियाने, खुले आसमान के नीचे जीने को मजबूर पीड़ित - Loss of lakhs of rupees in fire

जिले के कांटी प्रखंड के बहुआरा गांव में भीषण अगलगी में कई लोगों के घर जलकर राख हो गए. वहीं, अब पीड़ित खुले आसमान के नीचे दिन गुजारने को मजूबर हो गए हैं.

मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर

By

Published : Apr 12, 2021, 5:46 PM IST

मुजफ्फरपुर: कांटी प्रखंड के बहुआरा पंचायत के भीमलपुर गांव में आग लगने से कई घर जलकर राख हो गए. स्थानीय लोगों ने बताया कि अचानक हुई अगलगी में बुधन महतो, भुनेश्वर महतो, उमाशंकर महतो, दिनेश महतो, लाल मोहन महतो, बम भोला महतो और किशोरी देवी की घर आग की भेंट चढ़ गई. वहीं, घर में रखे सभी सामान जलकर नष्ट हो गए.

यह भी पढ़ें: 3 दशक से बंद गुरारू चीनी मिल के स्टोर रूम के लगी आग, लाखों का समान राख

खुले आसमान के नीचे जीने को मजबूर
वहीं, मामले की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. कड़ी मशक्कत के बाद उन्होंने आग पर काबू पाया. अग्नि पीड़ित अपने आशियाने के जल जाने के बाद खुले आसमान के दिन गुजारने को विवश हो गए हैं.

इस बाबत कांटी अंचल के सीओ शिव शंकर गुप्ता ने बताया कि राजस्व कर्मचारी को स्थलीय भौतिक सत्यापन कर अग्नि पीड़ितों की सूची त्वरित सौंपने का निर्देश दिया है. जिससे त्वरित आपदा मद से सरकारी सहायता पीड़ितों को दी जाए.

यह भी पढ़ें: पीड़ित परिवार से मिले विधायक वीरेंद्र प्रसाद, मदद का दिया आश्वासन

यह भी पढ़ें: आग लगने से पांच भाइयों का घर जला, पैसे और गहने भी नहीं निकाल पाए पीड़ित

ABOUT THE AUTHOR

...view details