बिहार

bihar

ETV Bharat / city

मुजफ्फरपुर पुलिस की बड़ी सफलता, सीरियल लूट का मास्टरमाइंड गिरफ्तार - गुप्त सूचना

मुजफ्फरपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सीरियल लूट के 2 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. अपराधियों ने सरैया और पारू थाना क्षेत्र के 8 लूट कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की.

पुलिस

By

Published : Nov 3, 2019, 8:11 PM IST

मुजफ्फरपुर:जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिला पुलिस की विशेष टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सीरियल लूट के मास्टरमाइंड विरप्पन और उसके साथी को हथियार सहित गिरफ्तार किया है. अपराधियों के पास से कई घटनाओं में इस्तेमाल किया गया पिस्टल बरामद हुआ है.

गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
जिला पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सरैया थाना क्षेत्र के मलंग चौक पर छापेमारी कर लूट की योजना बना रहे 2 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ करने पर दोनों अपराधियों की पहचान विरप्पन और विरजु के रूप में हुई. दोनों अपराधियों ने सरैया और पारू थाना क्षेत्र के 8 लूट कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. पूछताछ के बाद पुलिस ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

मनोज कुमार, एसएसपी, मुजफ्फरपुर

कई दिनों से थी मास्टरमाइंड की तलाश
मुजफ्फरपुर पुलिस को कई दिनों से सीरियल लूट के मास्टरमाइंड विरप्पन की तलाश थी. एसएसपी मनोज कुमार ने दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी को बड़ी कामयाबी बताया. उन्होंने कहा कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सरैया थाना के मलंग चौक के पास कुछ अपराधी लूट की योजना बना रहे थे. सूचना मिलने पर उन्होंने सरैया एसडीपीओ राजेश कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया और छापेमारी कर दोनों शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.

मास्टरमाइंड अपराधी हुआ गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details