बिहार

bihar

ETV Bharat / city

मुजफ्फरपुर में बाढ़ पूर्व तैयारियों को लेकर SDM ने की बैठक, दिए कई निर्देश - गायघाट प्रखंड

बाढ़ पूर्व तैयारियों को लेकर एसडीएम ने समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए. साथ ही पीड़ित परिवारों के आधार का सत्यापन करके 31 मई तक ही सम्पूर्ति पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए.

 एसडीएम पूर्वी कुंदन कुमार
एसडीएम पूर्वी कुंदन कुमार

By

Published : Jun 2, 2021, 6:12 PM IST

मुजफ्फरपुर: गायघाट प्रखंड मुख्यालय सभागार में एसडीएम पूर्वी कुंदन कुमार ने बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक की. उन्होंने अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया. गायघाट प्रखंडों को लेकर विशेष रूप से समीक्षा की.

एसडीएम ने बाढ़ पूर्व तैयारियों की समीक्षा गायघाट के बीडीओ और सीओ के साथ की है. उन्होंने अधिकारियों से बाढ़ पूर्व तैयारियों की जानकारी ली. बैठक में एसडीएम ने कई निर्देश भी दिए.

ये भी पढ़ें:डॉक्टरों पर टिप्पणी को लेकर योगगुरु रामदेव पर मुजफ्फरपुर में परिवाद दायर, 7 जून को सुनवाई

एसडीएम ने बीडीओ, अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया कि पिछले साल जिस पंचायत और गांवों में बाढ़ आई थी. उस पंचायत और गांव के पीड़ित परिवारों के आधार का सत्यापन करके 31 मई तक ही सम्पूर्ति पोर्टल पर अपलोड करा देना था. ताकि बाढ़ की स्थिति में उन्हें आपदा राहत का वितरण करने में परेशानी नहीं हो. नावों की उपलब्धता, तटबंधों की स्थिति, जलस्तर, वर्षापात की स्थिति, मानव और पशु दवाओं की उपलब्धता, कटाव रोधी कार्य आदि का अपडेट लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details