बिहार

bihar

ETV Bharat / city

डायन का आरोप लगाकर सरपंच ने विधवा को पीटा - सकरा में डायन बताकर पिटाई

डायन का आरोप लगाकर खालिकनगर गौरिहर में सरपंच ने एक विधवा की पिटाई कर दी. महिला ने पुलिस महानिरीक्षक से न्याय की गुहार लगायी है.

महिला की पिटाई
महिला की पिटाई

By

Published : Jan 1, 2021, 10:43 PM IST

मुजफ्फरपुर (सकरा): थाना क्षेत्र के खालिकनगर गौरिहार में सरपंच राजकिशोर साह ने एक विधवा पर डायन का आरोप लगाकर मारपीट की. उन्होंने ना केवल गाली-गलौज किया बल्कि महिला के साथ मारपीट कर अर्धनग्न कर दिया. अपने सहयोगियों के साथ विधवा महिला को मैला पिलाने का भी प्रयास किया. विधवा महिला ने पुलिस महानिरीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है.

सुबह घर पर पहुंच कर की मारपीट

इस मामले की जांच बरियारपुर ओपी अध्यक्ष लाल किशोर गुप्ता कर रहे हैं. घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि पीड़िता अपने बच्चों के साथ घर पर रहती थी. सुबह 8:00 बजे पंचायत के सरपंच ने घर पर आकर महिला के साथ गाली-गलौज करना शुरू कर दिया. तथा आरोप लगाते हुए कहा कि महिला ने अपने पति को डायन के प्रकोप से मार दिया है. वह हमारे बच्चा के साथ भी नजर का खेल कर रही है. सरपंच ने अपने आदमियों को महिला के साथ मारपीट करने को कहा.

गांव छोड़ने को कहा गया

गांव के ही राहुल कुमार, जीतन साह, महेश साह ने सबसे पहले विधवा महिला को मैला पिलाने का प्रयास किया. चीखने चिल्लाने पर महिला के पुत्र शेखर कुमार और उसकी बहू आयी. लेकिन सरपंच के आदमियों ने महिला के साथ बुरी तरह से मारपीट कर दिया था. वहीं सरपंच ने उसे गांव छोड़ने का आदेश दे दिया. विधवा के पुत्र शेखर अपने पत्नी के साथ गांव छोड़कर बाहर चले गए.

इंसाफ की लगा रही है गुहार

विधवा पुलिस के वरीय महकमे से इंसाफ की गुहार लगा रही है. उनका कहना है कि कानून इंसाफ नहीं करेगी, तब मजबूरी में हमें भी गांव छोड़ देना होगा. मामले के संदर्भ में विधवा ने लिखित शिकायत बरियारपुर पुुलिस व पुलिस महानिरीक्षक से की है. थाना अध्यक्ष ने कहा कि शिकायत पत्र मिली है. जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details