मुजफ्फरपुर (सकरा): थाना क्षेत्र के खालिकनगर गौरिहार में सरपंच राजकिशोर साह ने एक विधवा पर डायन का आरोप लगाकर मारपीट की. उन्होंने ना केवल गाली-गलौज किया बल्कि महिला के साथ मारपीट कर अर्धनग्न कर दिया. अपने सहयोगियों के साथ विधवा महिला को मैला पिलाने का भी प्रयास किया. विधवा महिला ने पुलिस महानिरीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है.
सुबह घर पर पहुंच कर की मारपीट
इस मामले की जांच बरियारपुर ओपी अध्यक्ष लाल किशोर गुप्ता कर रहे हैं. घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि पीड़िता अपने बच्चों के साथ घर पर रहती थी. सुबह 8:00 बजे पंचायत के सरपंच ने घर पर आकर महिला के साथ गाली-गलौज करना शुरू कर दिया. तथा आरोप लगाते हुए कहा कि महिला ने अपने पति को डायन के प्रकोप से मार दिया है. वह हमारे बच्चा के साथ भी नजर का खेल कर रही है. सरपंच ने अपने आदमियों को महिला के साथ मारपीट करने को कहा.