मुजफ्फरपुर: यहां के गुदरी में अतिक्रमण हटाने गई नगर निगम की टीम पर अतिक्रमणकारियों ने हमला कर दिया. इस दौरान टीम पर पथराव भी किया गया. जानकारी के अनुसार, इस पथराव में कई लोग जख्मी भी हो गए हैं. वहीं हंगामा और पथराव की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बल प्रयोग कर अतिक्रमणकारियों को खदेड़ा.
बिहार के मुजफ्फरपुर में बवाल, अतिक्रमणकारियों ने किया पथराव - muzaffarpur police
मुजफ्फरपुर के नगर थाना क्षेत्र के पुरानी गुदरी रोड, पक्की सराय, चतुर्भुज स्थान समेत कई जगहों पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरपुर के नगर थाना क्षेत्र के पुरानी गुदरी रोड, पक्की सराय, चतुर्भुज स्थान समेत कई जगहों पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है. अतिक्रमण हटाने के दौरान नगर थाना क्षेत्र के पुरानी गुदरी में अतिक्रमण करने वाले लोगों ने जमकर बवाल काटा, इस दौरान स्थानीय लोगों ने पुलिस पर जमकर रोड़ेबाजी की, जिस कारण कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई. बाद में पुलिस ने बल प्रयोग कर आक्रोशित लोगों को भगाया.
बता दें कि अतिक्रमण हटाने को लेकर मुजफ्फरपुर में कई दिनों से विभिन्न क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जहां अतिक्रमणकारियों के द्वारा लगातार प्रशासन के अतिक्रमण हटाने के अभियान का विरोध किया जा रहा है.