बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बिहार के मुजफ्फरपुर में बवाल, अतिक्रमणकारियों ने किया पथराव - muzaffarpur police

मुजफ्फरपुर के नगर थाना क्षेत्र के पुरानी गुदरी रोड, पक्की सराय, चतुर्भुज स्थान समेत कई जगहों पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है.

Muzaffarpur
Muzaffarpur

By

Published : Dec 24, 2020, 4:01 PM IST

मुजफ्फरपुर: यहां के गुदरी में अतिक्रमण हटाने गई नगर निगम की टीम पर अतिक्रमणकारियों ने हमला कर दिया. इस दौरान टीम पर पथराव भी किया गया. जानकारी के अनुसार, इस पथराव में कई लोग जख्मी भी हो गए हैं. वहीं हंगामा और पथराव की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बल प्रयोग कर अतिक्रमणकारियों को खदेड़ा.

जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरपुर के नगर थाना क्षेत्र के पुरानी गुदरी रोड, पक्की सराय, चतुर्भुज स्थान समेत कई जगहों पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है. अतिक्रमण हटाने के दौरान नगर थाना क्षेत्र के पुरानी गुदरी में अतिक्रमण करने वाले लोगों ने जमकर बवाल काटा, इस दौरान स्थानीय लोगों ने पुलिस पर जमकर रोड़ेबाजी की, जिस कारण कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई. बाद में पुलिस ने बल प्रयोग कर आक्रोशित लोगों को भगाया.

देखें वीडियो

बता दें कि अतिक्रमण हटाने को लेकर मुजफ्फरपुर में कई दिनों से विभिन्न क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जहां अतिक्रमणकारियों के द्वारा लगातार प्रशासन के अतिक्रमण हटाने के अभियान का विरोध किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details