मुजफ्फरपुर:बिहार के मुजफ्फरपुर में पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने जिले के पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की (Road Construction Minister Held Review Meeting in Muzaffarpur). इस दौरान उन्होंने चल रहे कार्यों की जानकारी ली. मंत्री ने जिले में सड़कों के निर्माण को लेकर अधिकारियों से बातचीत की और शिकायतों को लेकर भी चर्चा की. इतना ही नहीं जिले को दो बड़ी सौगत भी दी.
ये भी पढ़ें-दिल्ली से पटना पहुंचे ललन सिंह, बोले- 'जब UP में BJP से गठबंधन हुआ ही नहीं.. तो मनमुटाव कैसा'
'मुजफ्फरपुर में रिंग रोड का निर्माण किया जाएगा. रिंग रोड कांटी से मुशहरी ब्लॉक तक जाएगी. इससे शहर में जाम से निजात मिलेगी साथ ही बेहद पुराने जनकपुर रोड जो मुजफ्फरपुर से जनकपुर जाती है, उस सड़क पर भी काम होगा. जहां-जहां कमियां हैं उसको पूरा करने के निर्देश दिये गये हैं. अधिकारियों को तय समय के अंदर काम करने के लिए कहा है. किसी भी काम की जिम्मेदारी इंजीनियर और एजेंसी को तय करनी होगी. काम तय समय में नहीं होगा तो उसकी जवाबदेही इंजीनियर और एजेंसी की होगी. दोनों पर कार्रवाई की जाएगी.'- नितिन नवीन, मंत्री, पथ निर्माण विभाग