मुजफ्फरपुर:जिले में बूढ़ी गंडक नदी का जलस्तर लगातार जारी है. बाढ़ से सबसे ज्यादा तबाही मीनापुर प्रखंड में नजर आ रही है. बूढ़ी गंडक के जन सैलाब ने एक बड़ी आबादी की जिंदगी को बदरंग कर दिया है.
सड़क पर फैला बाढ़ का पानी नए इलाकों में फैल रहा है बाढ़ का पानी
हजारों की आबादी बूढ़ी गंडक के कहर से बेघर हो गई है. आशियाना तो डूबा ही, इसमें रखे सामान भी पूरी तरह बर्बाद हो गए. बाढ़ का पानी लगातार नए इलाकों में फैल रहा है जिसके कारण सड़कों पर सैलाब बह रहा है.
चैनपुर-मोहम्मदपुर के बीच टूटी सड़क
मीनापुर में बाढ़ की भयावहता के बीच सोमवार को ईटीवी भारत की टीम चैनपुर पहुंची. यहां चैनपुर-मोहम्मदपुर पर गंडक नदी का पानी सैलाब की तरह बह रहा है. यहां सड़क का एक बड़ा हिस्सा भी टूट चुका है. जिससे फिलहाल वाहनों का आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है.
तार के सहारे जिंदगी
मीनापुर प्रखंड में प्रखंड मुख्यालय को जोड़ने वाली 5 पंचायतों की मुख्य सड़क पर बाढ़ का पानी बह रहा है. इसी बीच लोग जरूरत के सामान के लिए तार के सहारे जिंदगी को दांव पर लगाने को मजबूर हैं.
मीनापुर प्रखंड मुख्यालय से टूटा संपर्क
ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन मौत का इंतजार कर रहा है. उसके बाद ही यहां कुछ व्यवस्था की जाएगी. यहां किसी तरह की कोई व्यवस्था नहीं है. फिलहाल इस सड़क के बंद होने से करीब बीस हजार की आबादी का मीनापुर प्रखंड मुख्यालय से पूरी तरह संपर्क टूट गया है.