मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर में महिला की मौत के बाद आक्रोशित हो गये. इस दौरान स्थानीय लोगों ने सड़क पर शव को रखकर गोबरसही चौक पर मुख्य सड़क एनएच 28 को जाम (road block in Muzaffarpur After Women death) कर बवाल किया. जाम के दौरान कई जगहों पर टायर जला कर रास्ते को बंद कर दिया गया था. महिला के परिजनों ने आरोप लगाया कि ताड़ी के लिए छापेमारी के दौरान पुलिस ने धक्का दे दिया, इस दौरान महिला की मौत हो गयी.
3 घंटे तक रहा इलाके में जामः जाम के कारण करीबन 3 घंटे तक मुख्य सड़क एनएच 28 सदर थाना क्षेत्र के गोबरसही चौक पर जाम रहा. जाम के दौरान इलाके के कई मार्गों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई थीं. पुलिस ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मदद से सड़क जाम को समाप्त करवाया. सूचना के बाद जाम वाले स्थल पर पहुंची सदर थाना की पुलिस टीम ने लोगों को समझाने-बुझाने की कोशिश की लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे. लोगों का आरोप था कि ताड़ी दुकान चला कर हम कई पीढ़ियों से अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं. पुलिस टीम की ओर से जबरन हमारे साथ मारपीट और तोड़फोड़ की जाती है. मृत महिला चिंता देवी के पुत्र ने कहा कि बिहार में शराब पूर्ण रूप से बंद है लेकिन ताड़ी बंद नहीं है.
क्या है मामलाः जिले के सदर थाना क्षेत्र के पकरी पेठिया गांव में पुलिस शराब की सूचना पर छापेमारी के लिए गयी थी. पुलिस को देखकर घर के सारे पुरूष भाग खड़े हुए थे और सिर्फ महिलाएं थीं. परिजनों का आरोप है कि छापेमारी के दौराम पुलिस ने घर की वृद्ध महिला चिंता देवी को धक्का दे दिया. महिला गिर गई और उसकी मौत हो गयी. इसके बाद आक्रोशित परिजनों ने जाम कर दिया. परिजनों का कहना था कि ताड़ी बेचकर हमलोग जीवन चलाते हैं, लेकिन हमारे साथ पुलिस लगातार मारपीट कर परेशान करती है. हम लोग जाए तो कहां जाएं. पुलिस वाले लगातार परेशान करते हैं.