मुजफ्फरपुर:बिहार के मुजफ्फरपुर में ड्रंक एंड ड्राइव (Drunk and Drive Case in Muzaffarpur) का मामला सामने आया है. नगर थाना क्षेत्र के पक्की सराय की घटना बताई जा रही है. जहां शनिवार को नशे में धुत दो लोगों ने कार में सवार होकर पहले एक बाइक सवार दंपति को ठोकर मार दिया, फिर दुकान में टक्कर मार दी. घटना में पति-पत्नी दोनों गंभीर रूप से घायल हैं. स्थानीय लोगों ने पहले दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा, फिर कार सवार एक व्यक्ति को मौके पर ही धर दबोचा. जबकि एक युवक कार से निकलकर भाग गया. घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया.
ये भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर में ओवर टेक करने के चक्कर में डिवाइडर से टकराई बाइक, राइडर की मौत
कार सवार ने बाइक सवार दंपति को ठोकर मारी:मिली जानकारी के अनुसार, हादसे कीसूचना के बाद मौके पर पहुंची, नगर थाना पुलिस ने उग्र लोगों को किसी तरह समझा-बुझाकर आरोपी कार चालक को हिरासत में लेकर कार भी जब्त कर लिया. कार चालक इतना ज्यादा शराब पिए हुए था कि पुलिस को उसे गाड़ी में चढ़ाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. शराबी कार चालक ने बताया कि 2 लोग गाड़ी में थे. दोनों ने शराब पी रखी थी लेकिन एक दीपक नाम का युवक घटना के बाद मौके से फरार हो गया.
शराब पीकर खड़ा किया बखेड़ा: गिरफ्तार श्याम प्रसाद नाम के व्यक्ति को जब पुलिस थाना पर ले आकर शराब पीने की जांच की तो पुष्टि हुई कि वह काफी ज्यादा शराब पी रखा है. 'लोगों के अनुसार एक दंपत्ति बाइक से जा रहे थे. उसी दौरान कार सवार व्यक्ति ने जोरदार टक्कर मार दी और भागने के चक्कर में एक दुकान में कार सहित जा घुसा. दुकान भी थोड़ी क्षतिग्रस्त हुई है. सूचना के बाद पुलिस ने मौके से एक व्यक्ति श्याम प्रसाद को गिरफ्तार किया है. जो नशे की हालत में था, उसने बताया कि एक उसका साथी दीपक कुमार है जो मौके से फरार हो गया. घायल महिला की बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. घायल दंपत्ति चंदवारा के रहने वाले बताए जा रहे हैं.'- सुनील पंडित, दारोगा