मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर में भीषण सड़क हादसा (Road Accident in Muzaffarpur) हुआ है. बारातियों के भरी एक तेज रफ्तार कार अहियापुर थाना क्षेत्र के दरभंगा-मुजफ्फरपुर रोड (Darbhanga Muzaffarpur Road) स्थित एसकेएमसीएच ओवरब्रिज पर डिवाइडर से टकरा गयी. इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रक ने भी कार को जोरदार टक्कर मारी. कार का एक हिस्सा ट्रक में फंस गया. इससे कार 50 मीटर तक ट्रक के साथ घसीटती चली गयी. इस हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी. इस दुर्घटना में चार लोगों का हालत गंभीर है.
ये भी पढ़ें: गोपालगंज में बाइक सवार 3 युवक की मौत, तिलक समारोह से लौट रहे थे सभी
कार के भीतर फंसे थे यात्री: घटना के बाद आसपास में इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया. इसी बीच ट्रक लेकर चालक भाग निकला. कार में सवार लोग भीतर ही फंसे थे. वे निकाल नहीं पा रहे थे और अंदर ही कराह रहे थे. सभी खून से लथपथ थे. कार की स्टेयरिंग और सीट समेत अन्य जगहों पर काफी खून फैला था. स्थानीय लोगों ने तत्काल इस हादसे की सूचना अहियापुर पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही दारोगा नितेश कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और चारों घायल युवकों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. कार को क्रेन की मदद से खींचकर थाने ले जाया गया.