मुजफ्फरपुर:बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में मंत्री रामसूरत राय (Minister Ramsurat Rai) ने बिहार में हो रहे दो विधानसभा सीटों के उपचुनाव में एनडीए की जीत का दावा किया है. सूबे में होने वाले दोनों सीट तारापुर और कुशेश्वस्थान उपचुनाव (Kusheshwarsthan Tarapur By-Election) को लेकर मंत्री रामसूरत राय ने कहा की दोनों जगहों पर NDA की ओर से जदयू के दो उम्मीदवार है. निश्चित रूप से दोनों जीत के आएंगे.
ये भी पढ़ें-तेजस्वी के राजनीतिक सलाहकार पर भड़के तेज प्रताप, बोले- 'तुम ये फालतू की सी ग्रेड कहानी कहीं और लिखना'
'हजारी जी और मेवालाल चोधरी के कोरोना काल में निधन से दोनों सीट खाली हुई है. जदयू के दोनों जंबाज सिपाही दोनों जगहों से जीतकर आएंगे. बिहार में NDA की सरकार है, रहेगी और मजबूती से रहेगी': रामसूरत राय, राजस्व एंव भूमि सुधार विभाग
वहीं, लंबे दिनों बाद बिहार में प्रचार करने आ रहे लालू प्रसाद के सवाल पर मंत्री रामसूरत राय ने कहा कि कोई नया प्रचार करने नहीं आ रहे है. जिंदगी भर तो प्रचार कर रहे हैं. तेजस्वी और तेज प्रताप यादव के बीच बगावत पर मंत्री ने कहा कि यह तो तय है कि दोनों भाई अलग होंगे.
ये भी पढ़ें-बिहार: तारापुर में 'हाथ' को मिला 'कैंची' का साथ, लगातार बदल रहे समीकरण