बिहार

bihar

ETV Bharat / city

दोनों सीटों के उपचुनाव में जेडीयू के दोनों उम्मीदवार जीतेंगे: रामसूरत राय - todays news

मुजफ्फरपुर में तारापुर और कुशेश्वस्थान उपचुनाव को लेकर मंत्री रामसूरत राय ने कहा की दोनों सीटों पर NDA की ओर से जदयू के दो उम्मीदवार है. दोनों जदयू के जंबाज सिपाही, दोनों जगहों से जीतकर आएंगे. बिहार में NDA की सरकार है और रहेगी.

रामसूरत राय ने  विधानसभा  उपचुनाव में जीत का किया दावा
रामसूरत राय ने विधानसभा उपचुनाव में जीत का किया दावा

By

Published : Oct 10, 2021, 5:54 PM IST

मुजफ्फरपुर:बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में मंत्री रामसूरत राय (Minister Ramsurat Rai) ने बिहार में हो रहे दो विधानसभा सीटों के उपचुनाव में एनडीए की जीत का दावा किया है. सूबे में होने वाले दोनों सीट तारापुर और कुशेश्वस्थान उपचुनाव (Kusheshwarsthan Tarapur By-Election) को लेकर मंत्री रामसूरत राय ने कहा की दोनों जगहों पर NDA की ओर से जदयू के दो उम्मीदवार है. निश्चित रूप से दोनों जीत के आएंगे.

ये भी पढ़ें-तेजस्वी के राजनीतिक सलाहकार पर भड़के तेज प्रताप, बोले- 'तुम ये फालतू की सी ग्रेड कहानी कहीं और लिखना'

'हजारी जी और मेवालाल चोधरी के कोरोना काल में निधन से दोनों सीट खाली हुई है. जदयू के दोनों जंबाज सिपाही दोनों जगहों से जीतकर आएंगे. बिहार में NDA की सरकार है, रहेगी और मजबूती से रहेगी': रामसूरत राय, राजस्व एंव भूमि सुधार विभाग

देखें वीडियो

वहीं, लंबे दिनों बाद बिहार में प्रचार करने आ रहे लालू प्रसाद के सवाल पर मंत्री रामसूरत राय ने कहा कि कोई नया प्रचार करने नहीं आ रहे है. जिंदगी भर तो प्रचार कर रहे हैं. तेजस्वी और तेज प्रताप यादव के बीच बगावत पर मंत्री ने कहा कि यह तो तय है कि दोनों भाई अलग होंगे.

ये भी पढ़ें-बिहार: तारापुर में 'हाथ' को मिला 'कैंची' का साथ, लगातार बदल रहे समीकरण

बता दें कि बिहार (Bihar) के तारापुर (Tarapur) और कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट (Kusheshwarsthan Assembly Constituency) पर होने वाले उपचुनाव (By-Election) को लेकर बीजेपी (BJP) और राजद (RJD) ने कमर कस ली है. दोनों पार्टियां अपनी जीत का दावा कर रही हैं.

बता दें कि बिहार की कुशेश्वरस्थान और तारापुर विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में चुनाव में जीत हासिल करने के लिए सभी राजनीतिक दल लगे हैं. महागठबंधन टूटने के बाद कांग्रेस और राजद के रास्ते अलग हो गये और दोनों पार्टियों ने अपने अलग-अलग उम्मीदवार उतार दिये. हालांकि एनडीए गठबंधन की तरफ से दोनों सीटों पर जदयू के प्रत्याशी मैदान में हैं.

ये भी पढ़ें-लालू प्रसाद ने वर्चुअल तरीके से चुनावी सभा को किया संबोधित, कहा-' उपचुनाव में RJD की जीत तय'

वहीं, लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप ने निर्दलीय उम्मीदवार संजय यादव को तारापुर से उतारकर उपचुनाव को काफी रोचक बना दिया था. लेकिन ऐन मौके पर संजय ने तेजस्वी से मिलकर राजद का दामन थाम लिया.

ये भी पढ़ें-बिहार में JAP की जमीन के सहारे.. कांग्रेस ने लालू के 'तेज' को किया किनारे

ये भी पढ़ें-राजीव सिंह मंगलवार को तारापुर सीट के लिए करेंगे नामांकन, JDU अध्यक्ष भी रहेंगे मौजूद

ABOUT THE AUTHOR

...view details