मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिला में ट्रेन से शराब सप्लाई (Liquor Supply By Train) का खेल जारी है. मामले में उत्पाद विभाग (Excise Department) की टीम ने देर रात छापेमारी की. उत्पाद विभाग की टीम मुजफ्फरपुर स्टेशन परिसर (Muzaffarpur Station) से 3 कारोबारियों को विदेशी शराब (Foreign Liquor) के साथ धर दबोच. वहीं फरार शराब धंधेबाजों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जिले में अवैध शराब रोकने के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर: अवैध चुलाई शराब समेत एक विक्रेता गिरफ्तार, 2 फरार
दरअसल जिला उत्पाद की टीम शराब माफियाओं पर नकेल कसने को लेकर तत्पर नजर आ रही है. उत्पाद विभाग की टीम को गुप्त सूचना मिली की, मुजफ्फरपुर स्टेशन पर शराब तस्कर ट्रेन के जरिए शराब तस्करी करने वाले हैं. सूचना के आधार पर उत्पाद इंस्पेक्टर पिंकी कुमारी के नेतृत्व में उत्पाद टीम छापेमारी कर, मुजफ्फरपुर स्टेशन परिसर से 3 कारोबारियों को विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया.
बताते चलें कि अवैध शराब कारोबारी रेलवे स्टेशनों को शराब तस्करी का सेफ जोन बना रखे हैं. शराब माफिया ट्रेन से शराब का अवैध कारोबार कर रहे हैं. पूरे मामले की जानकारी देते हुए उत्पाद इंस्पेक्टर पिंकी कुमारी ने बताया कि उत्पाद अधीक्षक के निर्देश पर यह करवाई की गई