मुजफ्फरपुर:अयोध्या पर फैसले से पहले रेलवे पुलिस ने अलर्ट जारी कर दिया है. स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. रेल एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को ट्रेन और स्टेशनों पर जांच पड़ताल के साथ पैनी नजर रखने का आदेश दिया है. एसपी ने असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखने की हिदायत दी है.
राम मंदिर पर फैसले से पहले अलर्ट पर रेलवे पुलिस, स्टेशनों की बढ़ाई गई सुरक्षा - अयोध्या के फैसले
मुजफ्फरपुर में रेलवे पुलिस के मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी में सभी पुलिस थानाध्यक्षों को अयोध्या पर फैसले को लेकर हाई अलर्ट रहने को कहा गया है. इसके अलावा छोटे-बड़े रेलवे स्टेशनों पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
सभी थानाध्यक्षों को सावधान रहने की सलाह
मुजफ्फरपुर में रेल पुलिस के मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस दौरान जिला के सभी थानाध्यक्ष मौजूद रहे. रेल एसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि गृह मंत्रालय के एडवाइजरी के बाद रेलवे की ओर से जिले के सभी थानाध्यक्षों को सावधानी बरतने की हिदायत दी गई है. इसके अलावा जिले के छोटे-बड़े रेलवे स्टेशनों पर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
एडवाइजरी में सभी राज्यों को किया अलर्ट
बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्रालय से अयोध्या के फैसले को लेकर एडवाइजरी जारी किया गया है. इस एडवाइजरी के माध्यम से अयोध्या के फैसले को लेकर सभी राज्यों को हाई अलर्ट किया गया है. सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्रालय से जारी एडवाइजरी में रेलवे स्टेशनों के पास बने धार्मिक स्थलों पर कड़ी निगरानी के निर्देश दिए गए हैं. अतिसंवेदनशील जगहों पर जीआरपी पुलिस ने निगरानी बढ़ा दी है.