मुजफ्फरपुर:बिहार केमुजफ्फरपुरजिले के शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा (Shaheed Khudiram Bose Central Jail) में जिला प्रशासन की ओर से छापेमारी (Raid in Muzaffarpur Jail) की गयी. यह छापा सुबह करीब 6:00 मारा गया. इस दौरान डीएम प्रणव कुमार (DM Pranav Kumar) और एसएसपी जयंत कांत (SSP Jayant Kant) के साथ-साथ जिले के तमाम वरीय अधिकारी प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: विधायक मुसाफिर पासवान का अंतिम संस्कार, राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई
पूरे मामले पर पूछे जाने पर जेल अधीक्षक ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा करीब 2 घंटे से अधिक तक छापेमारी की गयी. इस दौरान सभी वार्डों की सघन तलाशी ली है. छापेमारी में किसी प्रकार की कोई भी आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली. वैशाली जिले के जिले में डीएम और एसपी के नेतृत्व में हाजीपुर जेल में छापेमारी (Raids in Hajipur Jai) की गयी.