मुजफ्फरपुर:बिहार में बढ़ती आपराधिक घटनाओं के बीच प्लुरल्स पार्टी की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने एक बच्ची की फोटो ट्वीट करते हुए सीएम नीतीश पर निशाना साधा है.
द पलूरल्स पार्टी की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी इन दिनों सीएम नीतीश से खासा नाराज हैं. उनकी नाराजगी की वजह एक पांच साल की बच्ची खुशी है, जो सरस्वती पूजा के दिन से ही लापता है. बच्ची के अब तक नहीं मिलने की वजह से पुष्पम ने सीएम नीतीश पर निशाना साधा है.
पुष्पम प्रिया चौधरी ने अपने ट्वीट में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को टैग करते हुए लिखा - ''मा. सीएम साहब, अगर खुशी आपकी बेटी होतीं तो अभी तक आपको कितने फोन घुमाने की ज़रूरत होती? एक सब्ज़ी विक्रेता की बेटी मुजफ्फरपुर से 45 दिनों से गायब हैं. मुझे खुद ग्लानि हो रही कि मुझे खबर आज मिली. आप तो सीएम हैं, आपको तो अब तक आसमां सिर पे उठा लेना चाहिए था नीतीश कुमार जी!''
आगे उन्होंने एक और ट्वीट में लिखा- ''मुजफ्फरपुर से ग़ायब हुईं ख़ुशी का परिवार इतना बेहाल है कि वे मुझसे मिलने आ गए. मामला इतना साफ़ लग रहा है कि यदि आपके स्तर से थोड़ी भी व्यक्तिगत रुचि ली जाती तो ख़ुशी मिल चुकी होतीं. नीतीश कुमार जी! मैंने रोती मां को वचन दिया है कि जब तक खुशी नहीं मिलती, मेरी कोशिश जारी रहेगी."
डेढ़ महीने बाद भी लापता 'खुशी' का नहीं मिला कोई सुराग
दरअसल, जिले के ब्रह्मपुरा के पमरिया टोला स्थित 16 फरवरी की रात 8 बजे लक्ष्मी चौक के निकट मेयर आवास के पास से खुशी गायब हो गई थी. इस घटना के बाद ब्रह्मपुरा थाने में एफआईआर कराई गई. जांच में खुशी का वीडियो फुटेज दिखा, लेकिन पुलिस बच्ची को अपराधियों के चंगुल से अब तक मुक्त नहीं करा सकी है.
यह मामला बजट सत्र के दौरान भी उठा था. विधायक विजेंद्र चौधरी व अनिल सहनी ने मामले को विधानसभा में उठाया. उन्होंने सरकार से अविलंब खुशी को मुक्त कराने की मांग की. बता दें कि खुशी के पिता सब्जी विक्रेता हैं और लक्ष्मी चौक पर सब्जी बेचते हैं.