मुजफ्फरपुरःबिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के सुस्ता गांव में साइकिल चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने 2 युवकों को पकड़ लिया. इसके बाद ग्रामीणों की भीड़ ने दोनों युवकों को एक पेड़ में रस्सी के सहारे बांध कर जमकर पिटाई (Public Beat Up Youths In Muzaffarpur) कर दी. मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गयी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने दोनों को बचाया.
ये भी पढ़ें- VIDEO: डेहरी में महिलाओं ने JDU नेता को बीच सड़क पर लात-घूसों से खूब पीटा
भीड़ से बचाकर ले थाने ले गयी पुलिसः 2 युवकों को भीड़ की ओर से बांधकर पिटाई की सूचना मिलते ही मौके पर सदर थाने की पुलिस पहुंची. पुलिस ने बल प्रयोगकर दोनों युवकों को भीड़ से निकालकर थाने ले गयी. सदर थाना अध्यक्ष सत्येंद्र मिश्रा ने बताया कि चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने दो युवक को पकड़ कर लिया था. मामले में पुलिस कानूनी कार्रवाई कर रही है.