मुजफ्फरपुर:बिहार के मुजफ्फरपुर जिले (Crime in Muzaffarpur) में पुलिसपर हमले की घटनाएं थम नहीं रही है. दो माह के अंदर यह चौथी बार पुलिस पर हमले की घटना (Police Attack Incident in Muzaffarpur) घटी है. शनिवार की देर शाम को एक बार पुलिस पर हमला किया गया। मामला जिले के कथैया थाना क्षेत्र के सघनपुरा गांव का है.
ये भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर पुलिस का एक्शन, देशी बंदूक, पिस्तौल और शराब जब्त, 1 गिरफ्तार
दरअसल, सघनपुरा गांव में शाम में थानेदार सन्तोष कुमार, CO मोतीपुर अरविंद कुमार अजित काफी संख्या में फोर्स लेकर अतिक्रमण खाली कराने गए थे. अतिक्रमणकारियों ने अतिक्रमण कराने हटाने गए पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया और सीओ के वाहन में भी तोड़फोड़ की.
ये भी पढ़ें-पूर्व मंत्री वीणा शाही के स्टाफ से 41.5 लाख की लूट का मामला, शक के आधार पर हिरासत में 2 गैंग के 4 गुर्गे
यहां पर दर्जनों लोगों ने सरकारी जमीन में सड़क किनारे घर बना लिया है. थानेदार ने बताया कि अतिक्रमण खाली कराने के लिए हाइकोर्ट का आदेश था. सभी को पूर्व में नोटिस भी दिया गया था लेकिन किसी ने घर खाली नहीं किया था. शाम में आदेश की कॉपी लेकर वे लोग अतिक्रमण खाली कराने गए थे. JCB से अतिक्रमण हटाने का काम चल ही रहा था इसी दौरान अतिक्रमणकारियों ने उग्र होकर रोड़ा और पत्थर फेंकना शुरू कर दिया.
अचानक देखते ही देखते उग्र भीड़ ने हमला कर दिया. अचानक से हमला होने पर पुलिसकर्मी को पीछे हटना पड़ा. जमकर पथराव किये जाने लगा. इसमें थानेदार सन्तोष कुमार समेत आधा दर्जन पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. थानेदार के सिर पर रोड़ा लगा है. वहीं CO की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गयी है.