बिहार

bihar

ETV Bharat / city

मुजफ्फरपुर: शराब कारोबारी बैरिकेडिंग तोड़कर भागा तो गार्ड ने की फायरिंग, पुलिस ने माफिया को दबोचा - etv bihar news

मुजफ्फरपुर में पुलिस ने एक गाड़ी से शराब जब्त (Liquor Seized From A Vehicle In Muzaffarpur) किया है. बरामद शराब दिल्ली निर्मित है. बताया जा रहा है कि टोल प्लाजा पर गाड़ी को जब रोकी गई तो ड्राइवर ने बैरिकेडिंग तोड़कर भागने की कोशिश की. लेकिन पुलिस ने शराब माफिया को गिरफ्तार कर लिया. पढ़ें पूरी खबर...

मुजफ्फरपुर में गाड़ी से शराब जब्त
मुजफ्फरपुर में गाड़ी से शराब जब्त

By

Published : Jul 13, 2022, 8:36 PM IST

मुजफ्फरपुर:बिहार के मुजफ्फरपुर में पुलिस ने भारी मात्रा में शराब जब्त किया (Police Seized Liquor In Muzaffarpur) है. जिले के गायघाट थाना पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब शराब लदी गाड़ी को पुलिस ने पकड़ लिया. बताया जा रहा है कि गायघाट थाना पुलिस ने मैठी टोल प्लाजा का बैरिकेडिंग तोड़कर भाग रहे शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. इस दौरान टोल प्लाजा पर मौजूद गार्ड को फायरिंग भी करनी पड़ी थी. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद है. वहीं पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो डिक्की से भारी मात्रा में शराब बरामद हुई.

ये भी पढ़ें-सुपौल में गिट्टी लदे ट्रक से 433 कार्टन शराब जब्त, मौके से तस्कर फरार

पुलिस ने शराब किया जब्त :जब्त शराब 267 लीटर बताया गया है. यह दिल्ली निर्मित है. पूरे मामले पर पूछे जाने पर गायघाट थानाध्यक्ष सब इंस्पेक्टर (Gaighat Police Station SHO Anoop Kumar In Muzaffarpur) अनूप कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब तस्कर कार से शराब लेकर आ रहे हैं. इसी क्रम में टोल प्लाजा पर कार को रोकने की कोशिश की गई. इस दौरान शराब माफिया ने बैरिकेडिंग तोड़कर भागने लगा तभी टोल प्लाजा के सुरक्षा गार्ड ने अपने लाइसेंसी हथियार से फायरिंग की जो उसके गाड़ी में लगी है.

'टोल प्लाजा से पुलिस ने पीछा कर पकड़ा है. इस दौरान 2 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. जिसमें एक जय किशन उर्फ भवन है जो नई दिल्ली का रहने वाला है. वहीं दूसरा गणेश यादव है जो दरभंगा का रहने वाला है. गणेश यादव हाईएस्ट स्पीड बाइक से आगे आगे चल रहा था और पीछे पीछे कार में भरकर शराब ले जाया जा रहा था. पुलिस ने दोनों कारोबारियों को पकड़ा है. जिसमें एक कार, एक हाई स्पीड बाइक और 267 लीटर अवैध शराब जब्त किया गया है.'- अनूप कुमार, थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details