बिहार

bihar

ETV Bharat / city

7 दिन से लापता छात्रा को मुजफ्फरपुर पुलिस ने किया बरामद, कोरोना पॉजिटिव का नाम सुनते ही मचा हड़कंप - etv bihar news

मुजफ्फरपुर में लापता छात्रा को पुलिस ने बरामद कर लिया है. लेकिन पुलिस को उस वक्त होश उड़ गए जब पुलिस ने मेडिकल जांच कराया तो लड़की कोरोना पॉजिटिव पाई (Missing Girl Corona Positive In Muzaffarpur) गई. इसके बाद पुलिस ने कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सभी प्रकार के उपाय किये और लड़की को क्वारंटाइन कर दिया है. उसके स्वस्थ्य होने पर कोर्ट में बयान दर्ज कराया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर...

लापता छात्रा निकली कोरोना पॉजिटिव
लापता छात्रा निकली कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Jul 8, 2022, 11:04 PM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर मे गायब हुई छात्रामिल (Police Recovered Missing Girl Student In Muzaffarpur) गई है. जिले के आमगोला से सात दिन पहले गायब छात्रा को काजी मोहम्मदपुर थाना पुलिस ने एलएस कॉलेज रोड से बरामद कर लिया. बरामद करने के बाद पुलिस थाने लाकर उससे पूछताछ की गई. इसके बाद कोर्ट की प्रक्रिया में शामिल करने के लिए छात्रा का मेडिकल कराया गया. जहां डॉक्टरों ने पहले कोविड जांच की जिसके बाद मौजूद पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए. छात्रा कोरोना पॉजिटिव पाई गई.

ये भी पढ़ें-बेगूसराय: 2 दिन से लापता छात्रा का कुएं से मिला शव, मां की मौत के बाद ननिहाल में रहकर करती थी पढ़ाई

मुजफ्फरपुर में लापता छात्र बरामद : इसके बाद उसे क्वारंटाइन कर दिया गया. स्वस्थ होने के बाद छात्रा का फिर से मेडिकल कराया जाएगा. इसके बाद पुलिस कोर्ट में बयान दर्ज कराएगी. कोर्ट के आदेश पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. छात्रा एक जुलाई को गायब हो गई थी. जिसके बाद परिजनों ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी. हालांकि केस का आरोपित फरार है. थानेदार दिगंबर कुमार ने कहा कि- 'छात्रा को बरामद कर लिया गया है. वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. कोविड प्रोटोकॉल का पालन कर सभी प्रकार के उपाय किये और कराए गए हैं. स्वस्थ्य होने पर कोर्ट में बयान दर्ज कराया जाएगा.

ये भी पढ़ें-लखीसराय: लापता बीए की छात्रा का शव कुएं से बरामद, हत्या या आत्महत्या पर जांच जारी

ये भी पढ़ें-पूर्णिया: लापता नाबालिग छात्रा लौटी घर, कहा- पटना में कुछ लोग पिलाते थे जबरन शराब

ABOUT THE AUTHOR

...view details