मुजफ्फरपुरः जिले में पुलिस लाॅकडाउनका सख्ती से पालन करा रही है. पुलिस सड़कों पर बिना काम के घुमने वाले लोगों पर कार्रवाई भी कर रही है. पुलिस की इसी सख्ती का वीडियो सामने आया है.
वीडियो मुजफ्फरपुरका है. इसमे दिख रहा है कि पुलिस सड़कों पर निकल रहे लोगों पर कार्रवाई कर रही है. उनसे बाहर निकलने का कारण पूछ रही है. उचित कारण नहीं बता पाने पर उठक-बैठक भी करवा रही है.
इसे भी पढ़ेंःलॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 192 गिरफ्तार, 1.5 करोड़ रुपए से ज्यादा का जुर्माना वसूला गया
महिलाओं से कराई बीच सड़क पर उठक-बैठक
वीडियो में पुलिस अधिकारी को लोगों पर गुस्सा होते देखा जा सकता है. यह वीडियो इसलिए ज्यादा चर्चा में है क्योंकि इसमें दिख रहा है कि पुलिसकर्मी तीन महिलाओं से बीच सड़क पर ही कान पकड़ कर उठक-बैठक करा रही हैं. वीडियो मे दिख रहा है कि एक महिला एएसआई बाजार से आ रही तीन महिलाओं को रोकती है और बाहर निकलने का कारण पूछती है.
महिलाएं बताती हैं कि वे बाजार गई थीं. लेकिन तीनों में से एक महिला के हाथ में ही झोला था. शायद इसलिए महिला एएसआई को उनकी बातों पर विश्वास नहीं हुआ. वह उन तीनों महिलाओं से सड़क पर ही दंड-बैठक करने को कहती है. जिस पर महिलाएं दंड- बैठक करने लगीं. इसके बाद उन्हें जाने दिया गया.
लाॅकडाउन का पालन कराने में जुटी पुलिस
महिलाओं के इस वीडियो को देखकर लोग कई तरह की बातें कर रहे हैं. कोई कह रहा है कि महिलाओं से पुलिस को सड़क पर सबके सामने उठक-बैठक नहीं कराना चाहिए था. तो कोई ये कह रहा है कि पुलिस सबके साथ बराबरी से पेश आ रही है. आपको बता दें कि महिला थाना और नगर थाना की पुलिस लाॅकडाउन का पालन कराने में जुटी है.