मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में शराब पीकर बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) में अपनी पत्नी का नामांकन कराने की कोशिश करना निवर्तमान मुखिया पति को भारी पड़ गया. निवर्तमान मुखिया पति को पुलिस ने शराब पीने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया. मुक्तेश्वर पांडेय उर्फ चुम्मन पांडेय फतेहा पंचायत (Fateh Panchayat in Muzaffarpur) की निवर्तमान मुखिया रीना देवी के पति है.
ये भी पढ़ें-बिहार पंचायत चुनावः मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर और सारण में कुल सात बूथों पर दोबारा मतदान
दरअसल,शराब के नशे में धुत मुक्तेश्वर पांडेय उर्फ चुम्मन पांडेय को प्रखंड कार्यालय से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पूर्व मुखिया पति की मोतीपुर प्रखण्ड कार्यालय से गिरफ्तारी हुई है.
पश्चिमी डीएसपी अभिषेक कुमार ने भी फतेहा पंचायत के निवर्तमान मुखिया पति के चुम्मन पांडेय के गिरफ्तारी की पुष्टि की है. पंचायत की निवर्तमान मुखिया रीना देवी के पति अपने समर्थकों के साथ अपनी पत्नी का नामांकन करने के क्रम में प्रखंड कार्यालय पहुंचे थे जहां से उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.