बिहार

bihar

ETV Bharat / city

शराब पीकर पत्नी का नामांकन कराना पड़ा भारी, निवर्तमान मुखिया पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मजफ्फरपुर के मोतीपुर प्रखंड में शराब पीकर पत्नी का नामांकन करने पहुंचे निवर्तमान मुखिया पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. निवर्तमान मुखिया रीना देवी के पति अपने समर्थकों के साथ अपनी पत्नी का नामांकन करने के क्रम में प्रखंड कार्यालय पहुंचे थे, जहां से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

शराब पीकर पत्नी का नामांकन कराना पड़ा भारी
शराब पीकर पत्नी का नामांकन कराना पड़ा भारी

By

Published : Oct 8, 2021, 10:19 PM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में शराब पीकर बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) में अपनी पत्नी का नामांकन कराने की कोशिश करना निवर्तमान मुखिया पति को भारी पड़ गया. निवर्तमान मुखिया पति को पुलिस ने शराब पीने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया. मुक्तेश्वर पांडेय उर्फ चुम्मन पांडेय फतेहा पंचायत (Fateh Panchayat in Muzaffarpur) की निवर्तमान मुखिया रीना देवी के पति है.

ये भी पढ़ें-बिहार पंचायत चुनावः मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर और सारण में कुल सात बूथों पर दोबारा मतदान

दरअसल,शराब के नशे में धुत मुक्तेश्वर पांडेय उर्फ चुम्मन पांडेय को प्रखंड कार्यालय से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पूर्व मुखिया पति की मोतीपुर प्रखण्ड कार्यालय से गिरफ्तारी हुई है.

पश्चिमी डीएसपी अभिषेक कुमार ने भी फतेहा पंचायत के निवर्तमान मुखिया पति के चुम्मन पांडेय के गिरफ्तारी की पुष्टि की है. पंचायत की निवर्तमान मुखिया रीना देवी के पति अपने समर्थकों के साथ अपनी पत्नी का नामांकन करने के क्रम में प्रखंड कार्यालय पहुंचे थे जहां से उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें-गया में धान के खेत में बनाया गया मतदान केंद्र, वोटरों को घंटों करना पड़ रहा है इंतजार

राज्य में चल रहे पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के छठे चरण की अधिसूचना सोमवार को जारी हो गई. मंगलवार को पहले दिन प्रत्याशियों ने दमखम के साथ नामांकन किया. छठे चरण में 37 जिलों के 57 प्रखंडों में नामांकन की प्रक्रिया जारी है, जो कि 11 अक्टूबर तक चलेगी. बता दें कि प्रत्याशी अपने नामांकन पत्रों की वापसी 18 अक्टूबर तक कर सकेंगे. छठे चरण का मतदान 3 नवंबर को होना है. वहीं मतगणना 13 और 14 नवंबर को होगा.

ये भी पढ़ें-कड़ी सुरक्षा के बीच तीसरे चरण का मतदान जारी, कोरोना गाइडलाइन का नहीं हो रहा पालन

ये भी पढ़ें-Bihar Panchayat Election: गांव की सरकार चुनने में महिला मतदाता ले रही बढ़-चढ़कर हिस्सा

ABOUT THE AUTHOR

...view details