बिहार

bihar

ETV Bharat / city

मुजफ्फरपुर में गबन के आरोपी CSP संचालक गिरफ्तार, 12.50 लाख हेराफेरी करने का है आरोप - ग्राहकों को वापस लौटाने की प्रक्रिया पूरी की जायेगी

मुजफ्फरपुर में हेराफेरी कर ग्राहकों के खाते से 12.5 लाख रुपये उड़ाने वाले सीएसपी संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अंगूठा लगवाकर आरोपी ग्राहकों के खातों से पैसे की हेराफेरी करता था. पढ़ें पूरी खबर.

गबन के आरोपी सीएसपी संचालक
गबन के आरोपी सीएसपी संचालक

By

Published : Feb 4, 2022, 12:29 PM IST

मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर में हेराफेरी कर ग्राहकों के खाते से 12.5 लाख रुपये गबन करने का आरोपी सीएसपी संचालकको पुलिस ने गिरफ्तार (Police Arrested CSP Operator In Muzaffarpur) कर लिया है. गिरफ्तारी कांटी प्रखंड क्षेत्र के दामोदरपुर गांव स्थित उसके घर से की गई. सीएसपी संचालक भोले-भाले ग्राहकों के खातों से अपनों के खाते में ट्रांसफर कर निकासी करने का काम करता था.

ये भी पढ़ें- घोटालेबाज लेडी ऑफिसर कुमारी हिमानी सलाखों के पीछे, 62 लाख गबन का है आरोप

गबन के आरोपी सीएसपी संचालक गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर पश्चिमी के डीएसपी अभिषेक आनंद ने बताया कि सीएसपी संचालक द्वारा अंगूठा लगाकर पैसे निकालने का खेल किया जा रहा था. शिकायत के बाद जांच में पुष्टि हुई. इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया.

डीएसपी अभिषेक आनंद ने आगे बताया कि कांटी प्रखंड क्षेत्र के दामोदरपुर का रहने वाला सीएसपी संचालक गलत तरीके से ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी कर 12.5 लाख रुपये की अवैध निकासी कर विभिन्न खातों से ट्रांसफर कर चुका था. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए अनुसंधान शुरू किया और पता चला कि उक्त सीएसपी संचालक कई लोगों के साथ मिलकर इस खेल में लगा हुआ था.

डीएसपी ने आगे बताया कि पुलिस उन सभी खातों को खंगाल रही है, जिनके खाते में अवैध तरीके से पैसे भेजे गए हैं. वैसे सभी खातों को फ्रीज भी कराया जाएगा. पैसा जब्त कर ग्राहकों को वापस लौटाने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आरोपी सीएसपी संचालक को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है.


ये भी पढ़ें- खगड़ियाः थानाध्यक्ष समेत 3 पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज, 14 लाख 60 हजार रुपये के गबन का आरोप

ये भी पढ़ें-छपरा विधायक पर 50 लाख के गबन का आरोप, कोर्ट में मामला दर्ज

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details