मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में अपराधियों ने जर्दा कारोबारी की हत्या (Pan Masala Businessman Shot Dead in Muzaffarpur) कर दी. जिले के नगर थाना क्षेत्र के तिलक मैदान येजाजी मार्ग में एक सुपारी-जर्दा कारोबारी गोविन्द ड्रोलिया की गोली मारकर अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने हत्या कर दी. कारोबारी के घर के दरवाजे पर अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर में सिलेंडर फटने से 9 घरों में लगी आग, 50 लाख की संपत्ति जलकर राख
मिली जानकारी के अनुसार, स्थानीय लोगों ने बताया कि कारोबारी अपनी दुकान बंद कर स्कूटी से घर पहुंचा ही था. उसने जैसे अपनी स्कूटी को दरवाजे पर खड़ा किया, वैसे ही बाइक सवार दो बदमाशों ने उसे गोली मार दी. सूचना के बाद घरवाले और स्थानीय लोगों ने व्यापारी को अस्पताल ले गए, जहां उसकी मौत हो गई. मौत की पुष्टि करते हुए डीएसपी नगर रामनरेश पासवान ने कहा कि अज्ञात बाइक सवार बदमाश द्वारा गोली मारी गयी है. पुलिस कई बिन्दुओं पर जांच पड़ताल कर रही है.