बिहार

bihar

ETV Bharat / city

मुजफ्फरपुर: सड़क हादसे में एक की मौत, गुस्साए लोगों ने NH 74 किया जाम - road jam

मुजफ्फरपुर में बाइक सवार को बचाने के लिए एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई. इस दौरान कई लोग घायल हुए. साथ ही एक की मौके पर मौत हो गई, जिस कारण आक्रोशित लोगों ने एनएच 74 को घंटों जाम रखा.

दुर्घटना

By

Published : Nov 17, 2019, 8:45 PM IST

मुजफ्फरपुर: जिले के पारू प्रखंड के लालू छपरा पंचायत स्थित मलाही मोड़ के पास एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई. इस घटना में 6 यात्री घायल हो गए, जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना से आक्रोशित लोगों ने घंटों तक एनएच 74 को जाम कर बवाल काटा.

क्या है पूरा मामला?
स्थानीय लोगों ने बताया कि एक बाइक सवार को बचाने में यह हादसा हुआ. एक बाइक सवार और एक ऑटो पारू की ओर से आ रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार मलाही मोड़ की ओर मुड़ गया, जिसे बचाने के लिए ऑटो चालक ने ब्रेक लगाया. इस दौरान ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई. इस घटना में ऑटो पर सवार 6 यात्री घायल हो गए, जिसमें एक की मौत हो गई.

सड़क हादसे में युवक की मौत

घंटों जाम रहा एनएच 74
मृतक की पहचान फुलार गांव निवासी दसई राम के पुत्र बबलू राम के रूप में हुई. मृतक के परिजनों और आसपास के लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर एनएच 74 को मलाही मोड़ पर घंटों जाम रखा. घटना की सूचना मिलने पर अनुमंडल पदाधिकारी, पश्चिमी जिला अधिकारी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे. उनलोगों ने मृतक के परिजनों को सोमवार तक 40 हजार रुपये की राशि अनुदान देने का आश्वासन दिया. आश्वासन मिलने के बाद परिजनों का आक्रोश कम हुआ, जिसके बाद सड़क जाम समाप्त कर यातायात सुचारू रूप से शुरू किया गया.

यह भी देखें-खगड़िया: जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प में 3 घायल, 5 लोग गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details