मुजफ्फरपुर:बिहार में कोरोना की लहर कम हुई तो चमकी बुखार ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. बिहार के मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से एक बच्चे की मौत (One Child died due to Chamki Bukhar in Muzaffarpur) हो गई. जिले के मेडिकल कॉलेज एसकेएमसीएच में भर्ती वैशाली जिले का रहने वाला कुंदन कुमार जिसकी उम्र 5 वर्ष थी, बीते 11 अप्रैल को परिजनों ने भर्ती कराया था, जिसकी इलाज के दौरान आज मौत हो गई.
ये भी पढ़ें : सावधान! कोरोना का कहर जारी, आने वाली हैं मौसमी बीमारी
अब तक 2 बच्चों की मौत: एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर (SKMCH Muzaffarpur) के द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार अब तक 12 बच्चे भर्ती हुए हैं, जिसमें से 10 बच्चे ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. वहीं, दो बच्चों की मौत हुई है. जिसमें से एक बच्चा सीतामढ़ी तो दूसरा वैशाली का रहने वाला है. सबसे बड़ी बात ये है कि अभी भी 5 सस्पेक्टेड केस जिसमें चमकी बुखार की पुष्टि अभी नहीं हुई है, लेकिन लक्षण थोड़े बहुत हैं, वैसे बच्चे भर्ती हैं.
रोकथाम के लिए अभियान जारी: लगातार प्रशासन की तरफ से रोकथाम के लिए प्रचार प्रसार अभियान चलाया जा रहा है. लेकिन, चमकी बुखार ने बीते वर्षों में जिस तरह से कहर बरपाया है, उस पर लगाम जरूर लगा है, लेकिन रफ्तार अभी भी जारी है. जरूरत है सभी लोगों को जागरूक रहने की और बच्चों पर विशेष ध्यान देने की. अन्यथा जिस तरह गर्मी अपना प्रचंड रूप दिखा रही है, ऐसे में परेशानियां कम होती नहीं दिख रही है.
''एक बच्चा 11 अप्रैल को वैशाली से आया था, जिसकी मौत हो गई है. अब तक मेडिकल कॉलेज में 12 बच्चे इस बीमारी के आए थे, जिसमें से 10 बच्चे ठीक होकर घर जा चुके हैं. वहीं, दो बच्चों की अब तक मौत हुई है. अन्य 5 सस्पेक्टेड बच्चे भर्ती हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है लेकिन अब तक इन सभी में पुष्टि नहीं है कि आखिर चमकी बुखार है या नहीं.''-डॉक्टर गोपाल सैनी, उपाधीक्षक, एसकेएमसीएच