बिहार

bihar

ETV Bharat / city

अंतरजिला वाहन लुटेरा गिरोह के 9 अपराधी गिरफ्तार, हथियार और मास्टर चाबी बरामद - Arms

पुलिस की गश्ती टीम को देखकर अपराधी शहर की ओर भागे.टीम ने नेशनल हाईवे पर जाल बिछाकर कुल नौ अपराधियों को गिरफ्तार किया.

पुलिस के साथ गिरफ्तार अपराधी और बरामद सामान

By

Published : Jul 6, 2019, 10:25 AM IST

मुजफ्फरपुर:जिला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने नेशनल हाईवे पर जाल बिछा कर अंतरजिला वाहन लुटेरा गिरोह के नौ अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. इनके पास से बड़ी संख्या में मास्टर चाबी बरामद किए गए है.

गश्ती टीम को देखकर भागे अपराधी
मुजफ्फरपुर-पटना हाइवे पर तुर्की ओपी के तुर्की फ्लाई ओवर के पास देर रात अपराधी वाहन लूट की योजना बना रहे थे. पुलिस की गश्ती टीम को देखकर अपराधी शहर की ओर भागे जिसके बाद एसएसपी मनोज कुमार ने अपराधियों को धर दबोचने के लिए सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया.

एसएसपी मनोज कुमार का बयान

कुल नौ अपराधियों की हुई गिरफ्तारी
टीम ने नेशनल हाईवे पर जाल बिछाया. इस दौरान करजा थाना क्षेत्र के वाजिदपुर कोदरिया में टीम ने घेराबंदी कर स्कॉर्पियो से भाग रहे पांच अपराधियों को धर दबोचा. स्कॉर्पियो सवार अपराधियों ने पुलिस के पूछताछ में कई खुलासे किए. मिली जानकारी के बाद पुलिस टीम ने सदर थाना क्षेत्र स्थित शेरपुर में एक गैरेज में छापेमारी कर चंद मिनटों में गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया. इस पूरे घटना क्रम में कुल नौ अपराधियों की गिरफ्तारी हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details